Delhi MCD Election 2022 Live: BJP बोली- PM उदय योजना से 50 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, जानें- AAP और कांग्रेस ने क्या कहा?
Delhi MCD Election 2022 Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होने वाला है. इसी बीच बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से लगातार कई तरह के वादे करने का दौर जारी है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार में उतरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मोती नगर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. इससे पहले भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में कई जगहों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग चुके हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मलका गंज और कमला नगर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हमारे स्कूल, अस्पतालों को ठीक करने का मौका दिया, हमने सब ठीक कर दिया, मोहल्ला क्लिनिक बनायास फ्री बिजली दी, लेकिन सफाई मेरे हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर निगम में आने पर हम इसे भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे. काम करने वालों को वोट दें.
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मटियाला में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करते हुए लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील की.
पंजाब में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का मामला दिल्ली में भी गूंजने लगा है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, "झूठे वादों की सरकार AAP. पंजाब में बैठी AAP सरकार कृषि श्रमिकों पर लाठीचार्ज करवाकर तानाशाही के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इन लोगों पर ऐसे बर्बरता करवाने में जरा भी दया नहीं आई तुम्हें अरविंद केजरीवाल."
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रचार में जुटे हैं. इस दौरान मंगलवार को एक महिला ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि आपने मफलर क्यों नहीं पहना? इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी ठंड नहीं आई है.
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी को सबसे भ्रष्ट विभाग बनाया है. प्रदूषित शहर और बीमारियों का घर बनाया. प्रदूषण दिल्ली की राजनीति में आया, कम्युनल पॉल्यूशन भी आया. कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली शीला दीक्षित नाम से जानी जाती थी. शहर आगे बढ़ रहा था. 2013 में शीला दीक्षित की दिल्ली के चेहरे पर कालिख पोती गई. कांग्रेस ने कहा, "हमने मेरी चमकती दिल्ली बनाने का संकल्प लिया है. दिल जीता है दिल्ली जीतेंगे."
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं.
कांग्रेस घोषणा पत्र में क्या-क्या?
- कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन.
- वर्तमान 23% ग्रीन क्षेत्र को बढ़ाकर अगले 5 सालों में 32% करने का लक्ष्य.
- हर घर RO का जल.
- हाउस टैक्स पिछला माफ और अगला हाफ.
- एमसीडी स्कूलों को डे बोर्डिंग बनाया जाएगा.
- दलित मॉडल वार्ड होगा.
- दलित कल्याण के लिए ठेका प्रथा खत्म होगा. सफाई कर्मचारी पक्के.
- संत श्री गुरु रविदास जी के विशाल मंदिर का कांग्रेस पार्टी निर्माण करवाएगी.
- 5वीं तक के छात्रों को टैबलेट मुहैया कराया जाएगा.
- छठ घाटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
- गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में कूड़े के कुतुबमीनार को 18 महीने में खत्म किया जाएगा.
- पार्षदों के कोष का सामाजिक ऑडिट.
- डोमेस्टिक वर्कर के आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना.
एमसीडी चुनाव के बीच कांग्रेस ने कहा है कि जब दिल्ली की जनता लगातार कई वर्षों से प्रदूषित पानी पी रही है, तो ऐसे में शुद्ध पेयजल मिलना बहुत जरूरी हो गया है. कांग्रेस दिल्ली को शुद्ध जल देगी, कांग्रेस घर-घर RO लगाएगी.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया के मित्र और दिल्ली की शराब नीति में CBI की चार्जशीट में आरोपी अमित अरोड़ा को ED ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली सरकार का कोई भी भ्रष्टाचारी कानून से बच नहीं पाएगा, दिल्ली को शराब की नगरी बनाने के असली मास्टर माइंड भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. AAP के पापों का अंत तय है."
बीजेपी नेता हर्ष वर्धन ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता को दगा देने वाले केजरीवाल की सरकार की कर्मपत्री खंगालिए तो पता चलेगा कि इन्होंने दिल्ली को कैसे कूड़ा घर बना डाला! सफाई कर्मचारियों के पैसे रोके, हर विकास कार्य में रोड़ा अटकाया. अब समय आ गया है आप की कूड़ा, झूठ और फरेब की राजनीति को आइना दिखाने का."
बैकग्राउंड
Delhi MCD Election 2022 Live Updates: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दी है. इसके साथ ही तीनों ही पार्टियां लगातार वादे भी कर रही हैं. इस कड़ी में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंपी. जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं. इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी और कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं. केंद्र सरकार निरंतर गरीबों के लिए कार्य कर रही है."
हरदीप सिंह पूरी ने कहा, "जो हमारी स्किम्स अभी लागू हैं, जहां 'झुग्गी वहां मकान' के तहत 10 लाख लाभार्थी होंगे. हमने मैनिफेस्टो में भी कुछ फिगर दिए हैं, जो अनियमित कॉलोनी हैं, उनमें 'पीएम उदय' योजना के तहत 50 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा. लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत 75 लाख लाभार्थी होंगे. दिल्ली की 2 करोड़ आबादी में से 1 करोड़ 35 लाख नागरिक री-डेवलपमेंट का लाभ उठाएंगे. इस समय दिल्ली में 675 कलस्टर्स हैं. इसमें से 376 कलस्टर्स या 172 हजार हाउस होल्ड्स, डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर हैं. इसमें से हमने 210 में काम पूरा कर लिया है. लोगों से फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है."
वहीं आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "महीने के पहले हफ्ते में एमसीडी कर्मचारी को तनख्वा मिलेगी, मेरी गारंटी है." इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "कहते हैं हमने काम इसलिए नहीं किया कि हमने पैसे नहीं दिए, मतलब मानते हैं काम नहीं किया और आगे भी ऐसा चलेगा. मुझे केंद्र से कोई पैसा नई मिलता, तब भी मैं दिल्ली में काम करके दिखा देता हूं."
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, " बहुत सारे लोगों ने छोटे-छोटे Alteration कर रखे हैं, छज्जा बना लिया, बालकनी बना ली, छोटी पेनल्टी के साथ सबको नियमित करेंगे. लेंटर माफिया को भी पैसे नहीं देने पड़ेंगे. हम एमसीडी में भ्रष्टाचार के सभी तरीके खत्म करेंगे." इसके अलावा कांग्रेस ने भी दलित मैनिफेस्टो जारी किया है. इसमें उन्होंने वादा किया है कि गुरु रविदास मंदिर का निर्माण करेंगे. साथ ही 6 महीनों में अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. वहीं नौकरियों में ठेका प्रथा खत्म होगी. दलित समुदाय के लिए 'राजीव रत्न आवास योजना' शुरू की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -