Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में महिला सुरक्षा रहेगा अहम मुद्दा, सर्वे में सामने आई जनता की राय
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए लोकनीति-CSDS का एक सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता की वोट देने की राय पता लगाने की कोशिश की गई है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज शुक्रवार को प्रचार भी थम गया है. इसी बीच लोकनीति-CSDS का एक सर्वे सामने आया है जिसमें एमसीडी चुनावों में दिल्ली की जनता के कई मुद्दों की जानकारी दी गई है. हर चुनाव में भ्रष्टाचार को लेकर तो मुद्दे रहते हैं लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनाव में महिला सुरक्षा का मुद्दा अहम माना जा रहा है. क्योंकि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठते हैं.
राजधानी लंबे समय से महिलाओं के लिए असुरक्षित होने के कारण बदनाम रही है. लगभग दो में से एक दिल्लीवासी मानते हैं कि पिछले सालों में स्थिति और खराब हुई है. वहीं 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति और खराब हुई है या पहले जैसी ही बनी हुई है. इसके अलावा एक-तिहाई लगभग 35 प्रतिशत लोगों का मानना है कि साल 2022 में इसमें सुधार हुआ है.
पानी की आपूर्ति की स्थित में सुधार
महिलाओं की सुरक्षा न होने के पीछे की वजह दिल्ली पुलिस को माना जाता हो जो आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के नियंत्रण में नहीं आती है. लोकनीति-CSDS सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पक्ष में यह सर्वे में पॉजिटिव रहा है. क्योंकि सर्वे में आधे से अधिक लोगों ने माना है कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की स्थित में सुधार हुआ है.
पानी की गुणवत्ता में हुआ सुधार
इसके साथ ही जब राजधानी में पानी की आपूर्ति की गुणवत्ता की बात होती है तो इस दौरान केवल 38 प्रतिशत लोगों का मत है कि पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. वहीं दिल्ली में नालियों और सीवर की स्थिति के मामले में भी सुधार होने की बात कही गई है. हालांकि विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति की स्थिति के संबंध में लोगों की राय में अंतर है.
52 प्रतिशत लोगों ने माना AAP कम भ्रष्ट
इस सर्वे में राजधानी की सड़कों के मुद्दों के बारे में भी बात की गई. इस दौरान सर्वे में शामिल लगभग 46 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान 2020 में किए गए अध्ययन से अगर हम इनकी तुलना करें तो पॉजिटिविटी में गिरावट आई है. लोकनीति-CSDS के डेटा के अनुसार भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीजेपी के मुकाबले आधे से अधिक 52 प्रतिशत लोगों ने माना कि आप बहुत या कम से कम कुछ हद तक भ्रष्ट थी.
Delhi Crime: दिल्ली में एक और खूनी वारदात, महिला की चाकू मारकर हत्या, जबड़ा, गले और हाथ पर वार