AAP Magician Campaign in Delhi MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) का सियासी पारा चढ़ते ही दिल्ली में अपनी-अपनी तरफ से पार्टियां वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 23 से 25 नवंबर तक जादूगरों की एक फौज उतारेगी. ये जादूगर दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप के लिए प्रचार करेंगे. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वे आप की योजनाओं, स्कीम और मेनिफेस्टो के अलावा 15 सालों से दिल्ली की स्थिति को लोगों के सामने रखने का प्रयास करेंगे.
चुनाव तारीख के पास आते ही पार्टियों ने वोटरों को अपनी ओर जोड़ने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी ने देश भर के जाने-माने जादूगरों की लगभग दर्जन भर फौज उतारने की तैयारी कर ली है. ये दिल्ली के 250 वार्ड में ताबड़तोड़ 200 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक करेंगे और पार्टी की योजनाओं, नई स्कीम और दिल्ली एमसीडी के लिए मेनिफेस्टो में जारी 10 गारंटी प्लान को अपने कलाकारी से लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे.
पार्टी कार्यकर्ता मानते हैं अरविंद केजरीवाल को जादूगर
2011 में जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में हुए अन्ना आंदोलन से निकले अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की सत्ता हासिल की. यही नहीं एक के बाद एक दिल्ली सहित दूसरे राज्यों की सियासी सीढ़ी भी चढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनने के साथ ही दूसरे राज्यों के विधानसभा से लेकर निचली इकाई तक आम आदमी पार्टी के नेता जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए हैं. बहुत ही कम समय में इस पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को एक जादूगर मानते हैं. अक्सर हम यह चुनावी सभाओं में साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों में उन कार्यकर्ताओं से सीएम केजरीवाल के लिए लिए सुनते हैं.
सर्वे में आप और बीजेपी में कई जगहों पर टक्कर
2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब तक के सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी को आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिलती दिखाई दे रही है. एक आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से ज्यादा वोटों को आम आदमी पार्टी शेयर करके दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आप के शीर्ष नेता दिल्ली के 250 वार्ड का लगातार मंथन कर रहे हैं और ऐसे प्रचार के माध्यम से वोटरों को प्रभावित करने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी आप ने पूरी ताकत झोंक रखी है. आज की स्थिति में गुजरात के 10 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस से अधिक आम आदमी पार्टी सत्ताधारी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. अब दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 परिणाम में देखना होगा कि आप का यह जादूगर वाला अनोखा तरीका कितना कारगार और सफल साबित होता है.