Delhi MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव में मतदान से पहले नेताओं का दलबदल जारी, AAP के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन
MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में BJP को कड़ी टक्कर दे रही AAP की भी सेंधमारी जारी है. गोविंदपुर क्षेत्र के बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष हरिकिशन रैकवार सहित लगभग दर्जन भर कार्यकर्ता AAP में शामिल हुए.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नेताओं का दलबदलना जारी है. अक्सर चुनावी तारीख घोषित होने के बाद अथवा टिकट बंटवारे के समय नेताओं की एक दूसरे के दलों में आने जाने की खबरें हम देखते हैं, लेकिन इस बार एमसीडी चुनाव में मतदान की तारीख पास आने पर भी यह सिलसिला नहीं रुक रहा है. भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वहीं इस चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही आप पर बीजेपी के बागी नेता भरोसा कर रहे हैं. अब देखना होगा कि ये बागी नेता अंतिम समय में दूसरे दलों का दामन थाम कर पार्टी में कितनी जान फूंक पाते हैं.
AAP के 200 कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल
जहां रविवार के दिन पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार के लिए शीर्ष नेता मैदान में उतरे. वहीं पार्टियों की एक दूसरे में सेंधमारी भी जारी रही. आम आदमी पार्टी के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसमें संगठन मंत्री अजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, आम आदमी पार्टी के किराएदार विंग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और पार्टी के लिए पूरे तन मन से समर्पित रहने के लिए शुभकामनाएं दी.
अंतिम समय में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष कि AAP में एंट्री
दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही आप की भी सेंधमारी जारी है. गोविंदपुर क्षेत्र के बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष हरिकिशन रैकवार सहित लगभग दर्जन भर कार्यकर्ता आप में शामिल हुए. इस दौरान कालकाजी से आप विधायक आतिशी मार्लेना ने टोपी और पटका पहना कर उन सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया. आप विधायक आतिशी ने इन कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप में इनका स्वागत है और इन कार्यकर्ताओं को AAP में ही उम्मीद की किरण नजर आ रही है. हमें पूरा भरोसा है कि ये कार्यकर्ता पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे.