Delhi MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव तारीखों पर रार, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप तो बीजेपी से मिला यह जवाब
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने जवाब दिया.
![Delhi MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव तारीखों पर रार, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप तो बीजेपी से मिला यह जवाब Delhi MCD Election 2022 MCD election dates CM Kejriwal accuses PM Modi BJP Replied Delhi MCD Polls 2022: एमसीडी चुनाव तारीखों पर रार, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप तो बीजेपी से मिला यह जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/89034d55b1363b9dacd684aa03b23ce6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrwal) द्वारा लगाए गए आरोपों पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सात सालों में निगमों का करोड़ों रुपया रोककर रखा.
प्रेस वार्ता में स्मृति ईरानी ने कहा- "हास्यास्पद है कि जिस आम आदमी पार्टी को यूपी में नोटा से कम वोट मिला, जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई और गोवा में सिर्फ 6% वोट मिला, उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी देश के प्रधानसेवक पर कटाक्ष कर रहे हैं."
उन्होंने कहा "दिल्ली में निगम के रिफॉर्म के विरोध में स्वयं केजरीवाल जी उपस्थित होंगे, ये शायद दिल्ली के नागरिकों ने कभी सोचा नहीं होगा लेकिन दिल्ली के नागरिक ये भी देख चुके हैं कि जब केजरीवाल जी ने नगर निगम का 7 वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये रोक के रखा, ताकि निगम अपने कार्यों में विफल हो."
मेंटिनेंस का पैसा क्यों केजरीवाल रोक कर बैठे- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या केजरीवाल जी ये जवाब देंगे कि क्यों उन्होंने दिल्ली में सफाई कर्मी और सफाई व्यवस्था के फंड को निगम की परिधि में रोक के रखा हैं. दिल्ली में जिन पार्क में बच्चे खेलने के इच्छुक हैं, उन पार्कों की मेंटिनेंस का पैसा क्यों केजरीवाल जी रोक कर बैठे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल जी लोकतंत्र की सबसे मजबूत इकाई नगर निगम को 13,000 करोड़ रुपये से वंचित करके दिल्ली के लोगों की मुसीबत को बढ़ाई. उनसे निवेदन है कि वो गरीब की झुग्गी झोपड़ी तक विकास के काम होने दें, रिफॉर्म का काम होने दें.
यह भी पढ़ें
Delhi Metro पर हाईकोर्ट का चाबुक, कहा- चाहे जहां से लाकर रिलायंस समूह को दो 4600 करोड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)