Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) की हुंंकार भरी जा चुकी है. दुनिया के बड़े नगर निगमों में से एक एमसीडी में 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. एमसीडी 1397 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है, जो 4 केन्द्र-शासित प्रदेश से ज्यादा है. एमसीडी 7 अप्रैल 1958 को संसद एक्ट के तहत अस्तित्व में आया था और पंडित त्रिलोक चंद शर्मा (Pandit Trilok Chand Sharma) पहले मेयर बने थे. 


वहीं इसकी आबादी करीब 2 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में यह श्रीलंका की आबादी के बराबर है. इसके अलावा 2022-23 में दिल्ली नगर निगम का बजट 15,276 करोड़ रुपये था, जो 3 राज्यों/यूटी के बजट से ज्यादा है. इस बार के नगर निगम चुनाव में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसे लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इनमें शराब घोटाला, केंद्र-राज्य विवाद, शिक्षा का मॉडल, पराली से प्रदूषण, कूड़े का ढेर, नोट पर तस्वीर, महाठग सुकेश से वसूली जैसे मुद्दे शामिल हैं. इस पर आप और बीजेपी के बीच जमकर वार-पलटवार चल रहा है.


शिवानी है सबसे कम उम्र की प्रत्याशी
आप ने एमसीडी चुनाव में महिलाओं को तवज्जो देते हुए कुल 250 सीटों में से 138 पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें कई ऐसी भी सीटें हैं, जो जनरल हैं, लेकिन वहां पर पार्टी ने महिला को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही इस बार आम आदमी पार्टी ने सबसे युवा महिला को टिकट दिया है. आप प्रत्याशी शिवानी चौहान, जिनकी उम्र सिर्फ 23 साल है, वह कालका जी वार्ड संख्या 175 से आप के चुनाव चिन्ह पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं. शिवानी ने अपनी ग्रेजुएशन फैशन डिजाइनिंग में की है.


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के घर की पुलिस ने ली तलाशी, जानें- क्या-क्या मिला?


सीएम अरविंद केजरीवाल शिवानी ने कही ये बात
शिवानी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सबसे युवा पार्षद बनने के लिए मौका देने पर धन्यवाद कहा है. साथ ही शिवानी ने कहा, "हमारे क्षेत्र में सफाई, टूटी सड़कें, पार्क की मेंटनेंस नहीं होती हैं. कालका जी की सोसायटी को काफी चीजों से जूझना पड़ता है. हमें कालका जी से रिस्पॉन्स बहुत अच्छा मिल रहा है." शिवानी का कहना है कि लोगों को यही पता है कि साफ सफाई तभी होगी, जब एमसीडी में केजरीवाल की सरकार होगी.


एमसीडी महाभ्रष्ट विभाग: इंदु 
आप ने वार्ड नंबर 174 श्रीनिवास पूरी सामान्य सीट से इंदु को टिकट दिया है. इंदु ने कहा, "हम तो तैयार हैं, हम मार्च में भी तैयार थे, अभी भी तैयार हैं. सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का है. एमसीडी को महाभ्रष्ट विभाग कहा जाए तो ज्यादा अच्छा लगेगा, क्योंकि एमसीडी ने पिछले 15 साल सिर्फ यही काम किया. सभी कॉलोनी में चले जाओ, सफाई होती नहीं है, सफाई कर्मचारी आते नहीं है."