MCD Election 2022 Live: दिल्ली में MCD चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, BJP-कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

Delhi MCD Election 2022 News Live: दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के निकाय चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जबकि दिल्ली के 250 वार्डो के नगर निगम के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.

ABP Live Last Updated: 14 Nov 2022 05:41 PM
बीजेपी नेता पंकज गुप्ता और सोनिया बंसल 'आप' में शामिल

वार्ड 53 E, रोहिणी से बीजेपी नेता पंकज गुप्ता और सोनिया बंसल सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

बीजेपी में बगावत हो गई- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि लोग नगर निगम चुनाव में दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था का काम भी अब अरविंद केजरीवाल को सौंपने की तैयारी में हैं. बीजेपी के अंदर बगावत हो गयी है. बीजेपी के सभी ज़िलाध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. जो एक महत्वपूर्ण पद होता है. मैं उन सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया. अरविंद केजरीवाल के पास नगर निगम होगा तो उनके घरों के बाहर भी साफ़ सफ़ाई होगी और बेहतर काम होगा.

शिवानी चौहान है सबसे कम उम्र की उम्मीदवार

वार्ड 175 कालकाजी से सामान्य महिला वार्ड से शिवानी चौहान सबसे कम उम्र की उम्मीदवार है. 

गीता कॉलोनी में नामांकन की वजह से लगा जाम

गीता कॉलोनी में नामांकन के चलते एसडीएम ऑफिस के बाहर रोड पर जाम लगा है.

गीता कॉलोनी में 1:30 बजे तक 129 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गीता कॉलोनी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर तीन नामांकन केंद्र बनाए गए हैं. यहां 10 वार्डों के लिए नामांकन हो रहा है. 1:30 बजे तक 129 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

मनीष सिसोदिया बोले- हम एमसीडी चुनाव में 230 सीट जीतेंगे

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हम एमसीडी चुनाव में 230 सीट जीतेंगे.

मनीष सिसोदिया बोले- हम एमसीडी चुनाव में 230 सीट जीतेंगे.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हम एमसीडी चुनाव में 230 सीट जीतेंगे.

दिल्ली नगर निगम में बीजेपी, आप और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार

दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने सभी 750 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.

विश्व हिंदू परिषद भी लाएगी 'हिंदू घोषणा पत्र'

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से भी एक घोषणा पत्र लाई जाएगी. इसमें घरों में गोवंश पालने की अनुमति देने के साथ मंदिरों से 500 मीटर की दूरी तक शराब और मीट की दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगाने जैसी कई मांगें होगी. जो भी दल इन मांगों को मानेगा उसे विश्व हिंदू परिषद देगी.

दिल्ली के 68 जगहों पर नामांकन दाखिल कर रहे हैं प्रत्याशी

दिल्ली के 68 अलग-अलग जगहों पर  जिसमें सभी जिले के डीएम एसडीएम दफ्तरों के अलावा कई अन्य सरकारी दफ्तर, संस्थान और कुछ स्कूलों में नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है .

आज 1000 से ज्यादा लोग भर सकते हैं पर्चा

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 1000 से ज्यादा लोग पर्चा भर सकते हैं.

आज नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन

दिल्ली में 250 वार्डों पर होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन करने का आखिरी दिन है.

एमसीडी चुनाव: ‘आप’ के पूर्व पार्षद ने दो-तीन करोड़ रुपये में टिकट बेचे जाने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से कथित तौर पर नाराज होकर रविवार को पूर्वी दिल्ली में एक बिजली के टावर पर चढ़ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी नेताओं ने दो से तीन करोड़ रुपये में टिकट ‘‘बेची’’ हैं. हसीब-उल-हसन ने ‘AAP’ नेता आतिशी, दुर्गेश पाठक और संजय सिंह का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें चुनाव में उतारने के बहाने उनके मूल दस्तावेज ले लिए और उन्हें लौटाने से इनकार कर दिया. हसन ने गांधीनगर में एक टावर के ऊपर से सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो में कहा, ‘‘AAP नेताओं ने मुझे टिकट देने के बहाने बैंक पासबुक सहित मेरे मूल दस्तावेज ले लिए हैं, लेकिन वे दस्तावेज वापस नहीं कर रहे हैं. कल नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. अगर मुझे कुछ होता है या मेरी मृत्यु हो जाती है, तो दुर्गेश पाठक और आतिशी जिम्मेदार होंगे.’’

टिकट बंटवारे पर नाखुश बीजेपी नेता?

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव टीना शर्मा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ''इन महिलाओं को टिकट देने का आधार क्या था? महिला मोर्चा की महासचिव होने के नाते मैं यह पूछना चाहती हूं.'' वीडियो में उन्होंने महिला मोर्चा अध्यक्ष और एक अन्य महासचिव को दिए गए टिकट पर सवाल उठाया. उसने यह भी आरोप लगाया कि जिला और राज्य इकाइयों द्वारा उसके नाम की सिफारिश किए जाने के बावजूद उसे एंड्रयूज गंज से टिकट नहीं दिया गया. सूत्रों ने कहा कि जिस तरह से उनके संसदीय क्षेत्रों के तहत कई वार्डों के टिकटों के वितरण में उनकी सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया गया, उससे कुछ बीजेपी सांसद भी खुश नहीं थे.

भाजपा ने 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

दिल्ली MCD चुनाव के लिए भाजपा ने 18 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है.


 





कांग्रेस कमेटी ने चुनाव के लिए 250 उम्मीदवारों की सूची जारी की

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव के लिए 250 उम्मीदवारों की सूची जारी की. दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव के लिए सूची जारी कर दी है. 'मेरी चमकी दिल्ली' का संकल्प लेते हुए सभी उम्मीदवार लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगे. सभी उम्मीदवारों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं."

बैकग्राउंड

MCD Election 2022 Live: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) चुनाव के लिए 250 उम्मीदवारों की सूची जारी की. दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट किया, "कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव के लिए सूची जारी कर दी है. 'मेरी चमकी दिल्ली' का संकल्प लेते हुए सभी उम्मीदवार लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगे. सभी उम्मीदवारों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं."


निकाय चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जबकि दिल्ली के 250 वार्डो के नगर निगम के लिए वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने ट्वीट किया, "मुझे एमसीडी चुनाव 2022 के लिए दिल्ली कांग्रेस के उम्मीदवारों की अनुमोदित सूची की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सभी योद्धाओं को शुभकामनाएं."


वहीं दिल्ली बीजेपी इकाई कथित तौर पर आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा रही है, पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया और समर्थन वापस लेने की 'धमकी' दी. दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 126 महिलाएं, तीन मुस्लिम, सात सिख और नौ पूर्व महापौर शामिल हैं.


बाकी 18 उम्मीदवारों का एलान बाद में हुआ. पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि टिकट बंटवारे को लेकर हुए विवाद के चलते आठ सीटों पर पार्टी का चुनाव चिन्ह रोके जाने से बीजेपी के कई विधायक और सांसद चुने हुए उम्मीदवारों से नाराज हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए चार दिसंबर को नामांकन दाखिल करने का सोमवार आखिरी दिन है.


दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव टीना शर्मा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ''इन महिलाओं को टिकट देने का आधार क्या था? महिला मोर्चा की महासचिव होने के नाते मैं यह पूछना चाहती हूं.'' वीडियो में उन्होंने महिला मोर्चा अध्यक्ष और एक अन्य महासचिव को दिए गए टिकट पर सवाल उठाया. उसने यह भी आरोप लगाया कि जिला और राज्य इकाइयों द्वारा उसके नाम की सिफारिश किए जाने के बावजूद उसे एंड्रयूज गंज से टिकट नहीं दिया गया. सूत्रों ने कहा कि जिस तरह से उनके संसदीय क्षेत्रों के तहत कई वार्डों के टिकटों के वितरण में उनकी सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया गया, उससे कुछ बीजेपी सांसद भी खुश नहीं थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.