MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, पार्टी ने कहा- 90% पुराने कार्यकर्ताओं को मिला मौका
Delhi MCD Election 2022 Highlights: बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर घर को नल से पानी देंगे और झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने अपनी गांरटी में कूड़े के निस्तारण की बात कही.
LIVE
Background
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. जहां बीजेपी ने चुनाव के लिए वचन पत्र जारी कर दिया है तो वहीं अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के सामने 10 गारंटियां पेश कर दी हैं. मौजूदा एमसीडी चुनाव में दिल्ली में कूड़ा और उसका निस्तारण बड़ा मुद्दा बना हुआ है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी गांरटी में कूड़े के निस्तारण की बात कही है. इधर, बीजेपी ने भी अपने वचन पत्र में बहुत सी चीजों को शामिल किया है, जिसमें जनता को साफ पानी देने को प्राथमिकता दी गई है. बता दें कि 4 दिसंबर को दिल्ली की सभी नगर निगम की सीटों पर वोटिंग होगी और सात दिसंबर को नतीजे आएंगे.
बीजेपी ने जारी किया वचन-पत्र तो आप ने दी 10 गारंटी
बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर घर को नल से पानी देंगे और झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया है. वचन पत्र जारी करने के मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "हर घर को नल से जल मिले, ऐसी अरविंद केजरीवाल की रुचि नहीं है, क्योंकि उनकी टैंकर माफिया से सांठगांठ है." वहीं आम आदमी पार्टी ने 10 गांरटियां देने के साथ ही बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि इन्होंने कहा था कि कुड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे और हर गली दिल्ली की कचरा मुक्त होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये सारे वादे झुठे करते है, सारे मार्केट में कुड़ा भरा पड़ा है.
आम आदमी पार्टी ने दी ये 10 गांरटियां
- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे
- तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे, भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी होगी
- पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे
- आवारा पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे
- नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे
- नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे
- नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे
- सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा
- व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे
- रेडी-पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे
ये भी पढ़ें:-
अभी तक 28 नामांकन पत्र हुए दाखिल
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 28 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. जिनमें से 18 पुरुष उम्मीदवार और 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें से 20 निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा जबकि आठ विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित हैं. जबकि गुरुवार को 7 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. अब तक कुल 35 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं.
90 फीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका- AAP
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई ने कहा कि 90 फीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. दिल्ली जल्द ही कूड़ा मुक्त होकर विश्वस्तरीय सिटी बनेगी.
MCD चुनाव के लिये AAP ने जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आप ने अपने 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में वार्ड नंबर 2 से दिनेश भारद्वाज, वार्ड नंबर 6 से आशीष त्यागी, वार्ड नंबर 8 से अजय शर्मा, वार्ड नंबर 10 से गगन चौधरी, वार्ड नंबर 12 से गुड्डी देवी को टिकट दिया है.
First list of AAP candidates for Delhi MCD elections is OUT!
— AAP (@AamAadmiParty) November 11, 2022
Congratulations to all the candidates 💐
Delhi will soon be a clean & green city!#MCDMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/vqRctcR39F
AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर बीजेपी का निशाना
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. शुक्रवार को जारी इस लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम शामिल है. इसको लेकर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "भगवान राम और कृष्ण को अपशब्द कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. इस से बड़ा केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा क्या होगा. औरंगज़ेब भी आज केजरीवाल को देख कर गर्व महसूस कर रहा होगा."
एमसीडी चुनाव में ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद का गठबंधन
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का संगठन ‘आजाद समाज पार्टी (एएसपी) ने शुक्रवार को साथ मिल कर शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल इलाकों में 100 वार्डों पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने की घोषणा की. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 100 में ये 68 वार्ड में जबकि शेष 32 में आजाद समाज पार्टी (आसपा) लड़ेगी.