MCD Election 2022 Highlights: एमसीडी चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, पार्टी ने कहा- 90% पुराने कार्यकर्ताओं को मिला मौका
Delhi MCD Election 2022 Highlights: बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर घर को नल से पानी देंगे और झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने अपनी गांरटी में कूड़े के निस्तारण की बात कही.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को कुल 28 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. जिनमें से 18 पुरुष उम्मीदवार और 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें से 20 निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा जबकि आठ विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित हैं. जबकि गुरुवार को 7 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. अब तक कुल 35 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं.
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई ने कहा कि 90 फीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. दिल्ली जल्द ही कूड़ा मुक्त होकर विश्वस्तरीय सिटी बनेगी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आप ने अपने 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में वार्ड नंबर 2 से दिनेश भारद्वाज, वार्ड नंबर 6 से आशीष त्यागी, वार्ड नंबर 8 से अजय शर्मा, वार्ड नंबर 10 से गगन चौधरी, वार्ड नंबर 12 से गुड्डी देवी को टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. शुक्रवार को जारी इस लिस्ट में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम शामिल है. इसको लेकर बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "भगवान राम और कृष्ण को अपशब्द कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे. इस से बड़ा केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा क्या होगा. औरंगज़ेब भी आज केजरीवाल को देख कर गर्व महसूस कर रहा होगा."
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का संगठन ‘आजाद समाज पार्टी (एएसपी) ने शुक्रवार को साथ मिल कर शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल इलाकों में 100 वार्डों पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ने की घोषणा की. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 100 में ये 68 वार्ड में जबकि शेष 32 में आजाद समाज पार्टी (आसपा) लड़ेगी.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के नाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक आप उम्मीदवारों की पहली लिस्ट थोड़ी देर में आ सकती है.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 30 स्टार कैंपनेर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान का नाम शामिल है. पार्टी की लिस्ट में इस्तीफा दे चुके दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम भी शामिल है.
दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने 10 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जेडीयू की इस लिस्ट में वार्ड नंबर 4 से ईश्वर सिंह, वार्ड नंबर 128 से पिंकी, वार्ड नंबर 160 से संजय नेगी, वार्ड नंबर 178 से पूनम सिंह, वार्ड नंबर 177 से सालोनी, वार्ड नंबर 111 से हेमंत कुमार सिंह, वार्ड नंबर 62 से सुमन, वार्ड नंबर 8 से लक्ष्मी देवी और वार्ड नंबर 10 से मोहम्मद सैय्यद को टिकट दिया है.
एमसीडी चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. दोनों पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन तैयार किया है जिसे ' हिस्सेदारी मोर्चा ' का नाम दिया गया है. ओवैसी की पार्टी से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज जबकि आजाद की पार्टी से नरैन भीकू राम जैन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कलीमुल हाफिज ने कहा कि बीजेपी, आप और कांग्रेस 'मनुवादी' सोच की पार्टी है, इन तीनों दलों ने दिल्ली को दो दिल्ली में तब्दील कर दिया है. एक तो संपन्न लोगों की दिल्ली है और दूसरी वो है जिसमें गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यक और दलित वर्ग रहते हैं जो 85 फीसदी हैं. ये 85 फीसदी बनाम 15 फीसदी की लड़ाई है. हम मिलकर इनको सत्ता से हटाएंगे, पूरी दिल्ली में गंदगी फैलाई गई है और विधानसभा में बैठे आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में शराब के ठेके खुलवा कर गरीबों को बर्बाद किया.
एमसीडी चुनाव के लिए आप के 10 वादों पर बीजेपी ने निशाना साधाते हुए कहा कि जिनके नाम पर वारंट जारी हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में ईमानदार सरकार का वादा करने वालों ने ‘‘आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने के लिए 1.2 करोड़ रुपये के 140 मोबाइल फोन बदल दिये’’.
आप नेता ने कहा कि इस बार BJP की 20 से कम सीट आएंगी. कहो तो लिखकर देता हूँ. MCD चुनाव का इंतज़ार चल रहा है. हम जो कहते हैं वो करते हैं. ये गारंटी जो हम देते हैं वो कभी टूटती नहीं है. फेवीकोल की तरह है हमारी गारंटी. बाक़ी लोगों नाम बदलते रहते हैं. नतीजे आने के अगले दिन ही अपना मैनिफ़ेस्टों फाड़ के फेंक देते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये AAP से डरते हैं, हमें रोकने के लिए दोनों चुनाव साथ कराया, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, जनता इसबार हमारे साथ है. हमें ऊपर वाले से वरदान मिला हुआ है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हमारे ही पास हैं, जो स्कूल और अस्पताल ठीक कर सकते हैं
राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव की अध्यक्षता में बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक समग्र चुनावी तैयारियों का आकलन और समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई थी. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बैठक में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हुई थी और इसके लिए अंतिम तिथि 14 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 16 नवंबर को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है. सार्वजनिक अवकाश के कारण 12-13 नवंबर को क्योंकि निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कोई नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा, ऐसे में 14 नवंबर को नामांकन करने वालों की भीड़ होने की संभावना है.
निर्वाचन अधिकारियों को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों से पांच नामांकन पत्र प्राप्त हुए, जिससे अब तक मिले नामांकन की कुल संख्या सात हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इन सात नामांकनों में से पांच पुरुषों और दो महिलाओं, सभी ने निर्दलीय के तौर पर पर्चे दाखिल किए हैं. वार्ड ‘रोहिणी सी’ के लिए बुधवार को एक नामांकन प्राप्त हुआ जबकि सोमवार को भी इस वार्ड के लिये एक नामांकन दाखिल हुआ था. एमसीडी के 250 वार्डों के लिये चार दिसंबर को चुनाव होंगे जबकि मतगणना सात दिसंबर को होगी.
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह कालकाजी के भूमिहीन कैंप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3024 फ्लैटों का उद्घाटन किये जाने से आप को एक झटका लगा है क्योंकि अब और झुग्गीवासी घर का अपना सपना साकार करने के लिए भाजपा की ओर देख रहे हैं.’’
आप नेता ने भाजपा नीत नगर निगमों पर सफाईकर्मियों, अध्यापकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को समय से तनख्वाह नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों के दौरान भाजपा शासित नगर निगम दिल्ली को स्वच्छ रखने में विफल रहा तथा सड़कों पर सर्वत्र गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मनोज तिवारी ने 2017 में घोषणा की थी कि नगर निगम के लिए धन सीधे केंद्र सरकार से मांगा जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन असलियत है कि केंद्र ने पिछले पांच सालों में एक पैसा भी नहीं दिया.’’ इन आरोपों पर भाजपा ने कहा कि आप झूठे दावे कर रही है क्योंकि वह कालकाजी में झुग्गीवासियों के लिए फ्लैटों के उद्घाटन से परेशान है.
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले किये अपने वादों पर अमल नहीं किया. उन्होंने कहा कि कचरा डालने के स्थलों (लैंडफिल) से अपशिष्ट घटाने और सड़क निर्माण में उसका इस्तेमाल करने के भाजपा के वादे के बावजूद दिल्ली नगर निगम के क्षेत्रों में कूड़े के पहाड़ बढ़ते ही चले गये. आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जिन क्षेत्रों में ये लैंडफिल हैं , वहां पूरे समय बदबू आती रहती है और पानी भी दूषित है. आसपास रह रहे लोग कई रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने रात में बाजार की सफाई कराने के वादे को पूरा नहीं किया. संपत्ति कर 34 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है , उत्परिवर्तन शुल्क बढ़ा दिया गया.’’
बैकग्राउंड
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. जहां बीजेपी ने चुनाव के लिए वचन पत्र जारी कर दिया है तो वहीं अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के सामने 10 गारंटियां पेश कर दी हैं. मौजूदा एमसीडी चुनाव में दिल्ली में कूड़ा और उसका निस्तारण बड़ा मुद्दा बना हुआ है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी गांरटी में कूड़े के निस्तारण की बात कही है. इधर, बीजेपी ने भी अपने वचन पत्र में बहुत सी चीजों को शामिल किया है, जिसमें जनता को साफ पानी देने को प्राथमिकता दी गई है. बता दें कि 4 दिसंबर को दिल्ली की सभी नगर निगम की सीटों पर वोटिंग होगी और सात दिसंबर को नतीजे आएंगे.
बीजेपी ने जारी किया वचन-पत्र तो आप ने दी 10 गारंटी
बीजेपी ने अपने वचन पत्र में हर घर को नल से पानी देंगे और झुग्गी वालों को घर देने का वादा किया है. वचन पत्र जारी करने के मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "हर घर को नल से जल मिले, ऐसी अरविंद केजरीवाल की रुचि नहीं है, क्योंकि उनकी टैंकर माफिया से सांठगांठ है." वहीं आम आदमी पार्टी ने 10 गांरटियां देने के साथ ही बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि इन्होंने कहा था कि कुड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे और हर गली दिल्ली की कचरा मुक्त होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये सारे वादे झुठे करते है, सारे मार्केट में कुड़ा भरा पड़ा है.
आम आदमी पार्टी ने दी ये 10 गांरटियां
- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे
- तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे, भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी होगी
- पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे
- आवारा पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे
- नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे
- नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे
- नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे
- सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा
- व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे
- रेडी-पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे
ये भी पढ़ें:-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -