Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए बूथों पर तैनात होंगे 30000 सुरक्षाकर्मी, संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी नजर
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और इस चुनाव को लेकर सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है.
![Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए बूथों पर तैनात होंगे 30000 सुरक्षाकर्मी, संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी नजर Delhi MCD Election 2022 On different polling booths 30000 security personnel will be deployed Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए बूथों पर तैनात होंगे 30000 सुरक्षाकर्मी, संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/aa4dd87c5345d85ce181307813358e581669974464028487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और पोलिंग बूथों पर सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. एमसीडी चुनाव के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 30,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही महत्वपूर्ण बूथों/संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की अधिक तैनाती होगी. पुलिस के साथ होमगार्ड, सीआरपीएफ भी तैनात रहेंगे और इसके साथ ही रात में पुलिस की गश्त भी चल रही है.
इस चुनाव को लेकर हो रही सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल CP(कानून-व्यवस्था) दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि 4 तारीख को दिल्ली में MCD चुनाव होगा,उसके लिए साउथ और वेस्ट क्षेत्र के 7 जिलों में पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है. सभी बूथ का विश्लेषण किया गया है, सभी परिसरों में पुलिस तैनात रहेगी. 7 जिलों में 30,000 पुलिस को तैनात किया गया है.
खुफिया जानकारी जुटाने पर पुलिस का ध्यान
वहीं इससे पहले विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पिछले छह से आठ हफ्तों से हमारी पुलिस टीम एमसीडी चुनावों पर केंद्रित है. नियमित गश्त, सतर्कता बरतने और स्थानीय स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाने पर ध्यान दिया जा रहा है. दीपेंद्र पाठक ने कहा कि टीम द्वारा क्षेत्रवार आंकड़ों का विश्लेषण कर रणनीति तैयार की जा रही है.
झुग्गी बस्तियों पर पुलिस की अधिक तैनाती
पाठक ने कहा कि एमसीडी चुनाव का ध्यान रखते हुए पुलिस टीम झुग्गी बस्तियों पर अधिक तैनात की गई है. क्योंकि यहां पर अधिकतर मतदातओं को शराब का लालच दिया जाता है. इसलिए टीम शराब और नशीले पदार्थों की आपूर्ति के साथ ही सट्टेबाजी को लेकर भी सतर्क है. इसके अलावा पुलिस ने वाहनों की जांच बढ़ा दी है और बाहर से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस द्वारा लोगों की भी तलाशी ली जा रही है कि कहीं कोई अवैध हथियार तो नहीं ले जाया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)