MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के नामांकन आवेदनों की हुई जांच, 1 हजार से अधिक नामांकन पत्र खारिज
MCD Election: एमसीडी चुनाव के लिए किए गए नामांकनों की जांच में कांग्रेस के वैध नामांकनों की संख्या 243 रही, जबकि पार्टी की तरफ से 405 नामांकन किए गए थे. बीजेपी-AAP के भी कुछ नामांकन खारिज हुए हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 2 हजार से अधिक नामांकन हुए थे, हालांकि अब 1,100 से अधिक नामांकन पत्र जांच के बाद खारिज कर दिए गए हैं. एमसडी चुनाव के नामांकन की संख्या को लेकर बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के उम्मीदवारों की संख्या 250 से नीचे हो गई है. एमसीडी के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 2,021 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. आंकड़ों के अनुसार रात 10 बजे तक वैध नामांकन पत्रों की संख्या 1,405 थी, जबकि 1,115 को खारिज कर दिया गया.
65 नामांकन पत्रों की अभी भी होगी जांच
जांच में कांग्रेस के वैध नामांकनों की संख्या 243 थी जबकि 405 नामांकन किए गए थे. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए संबंधित आंकड़े क्रमशः 255 (कुल नामांकन 728 ) और 252 (कुल नामांकन 654) रहे. हालांकि 65 नामांकन पत्रों की स्थिति अभी लंबित है. इन लंबित आवेदनों की गुरुवार को को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी. इन आवेदनों को खारिज करने की वजह मुख्य रूप से अधूरे फॉर्म, गायब हलफनामे, कई नामांकन, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करना और अमान्य फॉर्म आदि रही.
जानें कौन सी पार्टी ने कितने नामांकन किए
एमसीडी चुनाव 2022 के लिए आप के टिकट पर 492, बीजेपी के 423 और कांग्रेस के 334 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 149, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 33, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 31और अन्य दलों के 52 और 507 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया. एमसीडी चुनाव के लिए जहां 863 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया है वहीं 1,158 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया था. हालांकि नामांकन आवेदनों की जांच के बाद कुछ आवेदन खारिज किए गए हैं, जिससे यह संख्या काफी कम हुई है. वहीं दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों वाले एमसीडी में 125 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. एमसीडी के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
Delhi MCD Election 2022 : एसीबी ने आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को समन भेजा, आज हो सकती है पेशी