Delhi MCD Election 2022: वोटिंग से पहले अंतिम तैयारियां, जामा मस्जिद इलाके में पेट्रोलिंग, पुलिस ने लोगों से भी की बातचीत
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के कल रविवार को वोटिंग है और इस चुनाव को लेकर राजधानी में पुलिस सतर्क है. पुलिस संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी ) से पहले अंतिम तैयारियां चल रही हैं और इस चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है. कल रविवार को होने वाले एमसीडी (MCD) चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने आज शनिवार को दरियागंज और जामा मस्जिद इलाकों में पेट्रोलिंग की. पेट्रोलिंग के समय डीसीपी (DCP) श्वेता चौहान ने बताया कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर हम ग्रुप पेट्रोलिंग कर रहे हैं. हमने लोगों से भी बातचीत की है ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सकें.
इस दौरान डीसीपी (DCP) श्वेता चौहान ने कहा कि पेट्रोलिंग के समय लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी कर रहे हैं. हमारे मध्य क्षेत्र में 200 से अधिक मतदान परिसर और करीब 700 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 54 गंभीर रूप से संवेदनशील हैं. जहां पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है.
एमसीडी चुनाव के लिए 40000 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
बता दें कि रविवार को होने वाले एमसीडी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी. वोटिंग से पहले पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और होमगार्ड के लिए रिहर्सल का आयोजन भी किया गया. एमसीडी चुनाव की वोटिंग को लेकर पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) जोन-2 सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है.
एमसीडी चुनाव के लिए 13638 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
बता दें कि एमसीडी चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी और इसके साथ ही महिलाओं के लिए 68 पिंक पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. एमसीडी चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है और चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.