Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव की तैयारी पूरी, 13638 मतदान केंद्र और 68 पिंक पोलिंग बूथ की व्यवस्था
MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं आज शुक्रवार से एमसीडी चुनाव प्रचार भी थम गया है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी हो गई है. एमसीडी चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी और इसके साथ ही महिलाओं के लिए 68 पिंक पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. वहीं 68 मॉडल मतदान केंद्र की भी व्यवस्था की गई है. वहीं एमसीडी चुनाव के लिये प्रचार अभियान आज शुक्रवार से थम गया है.
एमसीडी चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी, आप और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शुक्रवार को बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर और मीनाक्षी लेखी ने ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो किए. इसके साथ ही आप मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी व्यापारियों के साथ चर्चा की.
सीएम केजरीवाल की AAP को एक मौका देने की अपील
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले शुक्रवार को मतदाताओं से 'भ्रष्टाचार से ग्रस्त एमसीडी' को साफ करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को एक मौका देने की अपील की. राजधानी में व्यापारियों की ‘टाउन हॉल’ जैसी बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि दिल्ली सरकार और एमसीडी में एक ही पार्टी का नियंत्रण हो.
एमसीडी में बदलाव की जरूरत- सीएम केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ‘‘ बदलाव की जरूरत है, परिवर्तन आवश्यक है. बदलाव के लिए सबसे बड़ा कारण अहंकार है, अगर कोई बदलाव नहीं होता है, तो अहंकार पैदा होता है, ठीक वैसा ही जैसा गुजरात में बीजेपी के साथ हुआ है. वे 15 साल से एमसीडी पर राज कर रहे हैं और बदलाव की जरूरत है.”