MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव को सकुशल व सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराने की जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग की है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी. इसके अलावा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. ऐसे में लगभग 24.5% मतदान केंद्र संवेदनशील माने जा रहे है, जहां पर सामान्य पोलिंग स्टेशन से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था होगी और ड्रोन से पैनी नजर रखी जाएगी.


दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कुल 13,680 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें करीब 3365 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील मानें जा रहे हैं. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि पुरानी घटनाओं और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर इन पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील दायरे में रखा गया है. यहां सकुशल शांति व्यवस्था के साथ चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता होगी. इन पोलिंग स्टेशनों पर चार गुना अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी, साथ ही स्टेशन के कुछ ही दूरी पर बैरिकेडिंग भी की जाएगी.


ड्रोन से रखी जाएगी पोलिंग स्टेशनों पर नजर
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 3,365 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील मानें जा रहे हैं और 492 मतदान केंद्र अति संवेदनशील दायरे में रखे गए हैं.  राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि इन पोलिंग स्टेशनों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त कर इनकी निगरानी की जाएगी. इसके अलावा इनके कोने-कोने पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. पुराने समय में हुई घटनाओं और कई बिंदुओं पर निरीक्षण करने के बाद ये संवेदनशील पोलिंग केंद्र के दायरे में आते हैं. इसलिए शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए इन पोलिंग स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्णय लिया गया है.



Delhi MCD Election 2022 Live: बीजेपी का 12 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी, मसाज के बाद सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो आया सामने