Neha Singh Rathore Song: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) अपने गीतों को लेकर चर्चा में रहती हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) पर अपने गीत के बाद नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली में होने जा रहे नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के चुनाव को लेकर भी गीत गाया. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर जमकर तंज कसा है. नेहा सिंह राठौर ने नए गाने का टाइटल 'आईल एमसीडी इलेक्शन, AAP के भटकल डायरेक्शन' दिया है.
इस गीत में नेहा सिंह राठौर ने प्रदूषण, पराली, एलजी से तनातनी और नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो की मांग सहित दूसरे मुद्दों का जिक्र किया है. इससे कुछ दिन पहले भी नेहा सिंह राठौर ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था. अपने पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा था "AAP के का हाल बा! कुछ खबर AAP की भी ली जाय?"
दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर नेहा सिंह राठौर ने आम आदमी पार्टी की चुटकी ली थी. नेहा सिंह राठौर ने अपने गीत के जरिए आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि "एक ओर खुलल पाठशाला दूसर ओर मधुशाला."
इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने गुजरात चुनाव को लेकर भी एक नया गाना बनाया था. उन्होंने अपने गाने के जरिए मोरबी हादसा होने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी की हुई जनसभा को लेकर तीखा तंज कसा था. उन्होंने गाने में प्रोपगेंडा को लेकर भी निशाना साधते हुए प्रश्न किया, 'गुजरात में का बा?'
ये भी पढ़ें- Delhi: 'जेल से बाहर आऊंगा, तब अगला नंबर तुम्हारा होगा' पालम हत्याकांड के आरोपी ने चचेरे भाई को दी धमकी
बिहार के कैमूर की रहने वाली है नेहा सिंह राठौर
गौरतलब है कि यूपी चुनाव के दौरान नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गाने ने धूम मचा दी थी. इस पहले 'बिहार में का बा' गाने से भी उनकी खूब चर्चा हुई थी. आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वो बिहार के कैमूर से हैं. चुनाव को लेकर उनके गानों रातों रात सुर्खियां बटोर लेते हैं.