Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम के चुनावों की तारीखों को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. बता दें नगर निकाय चुनाव इस साल 18 मई तक होने हैं. उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों (South And North Delhi MCD) में 104-104 वार्ड हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi MCD) में 64 वार्ड हैं.
आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं.
नगर निगम की चुनाव की तारीखों को लेकर राज्य आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है. हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. हमें कुछ और दिन लगेंगे. हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है.
2017 में कब हुए थे MCD चुनाव
साल 2017 में तीनों नगर निगमों- उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली नगर निगम, और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चुनाव 23 अप्रैल को संपन्न हुए थे. वहीं 26 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए गए थे. साल 2017 में हुए चुनाव में 54 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं साल 2012 के निकाय चुनाव में 53.3 फीसदी मतदान हुआ था.
बता दें दिल्ली के तीनों नगर निगमों में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता हैं.इनमें से 81.3 लाख पुरुष और 67.6 लाख महिला मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें: