MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं . वहीं राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर सकुशल और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए राजधानी के थानों में विशेष टीम गठित की गई है. इसके अलावा मतदान केंद्रों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं . 50,000 से ज्यादा जवान मतदान केंद्रों और उसके आसपास की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस के करीब 30,000 जवान और अधिकारी शामिल हैं .
मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोगों से हिस्सा लेने की की जा रही अपील
लोकतंत्र के इस उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों से हिस्सा लेने की अपील की जा रही है. वहीं राज्य चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. किसी भी प्रकार की अनावश्यक काम को रोकने के लिए दिल्ली के हर थाने में विशेष टीम का गठन किया गया है. नोट, शराब और अन्य वस्तुओं को चुनाव के दौरान बांटने से रोकने के लिए पुलिस ने यह कड़ा कदम उठाया है . इसके अलावा प्रशासन की तरफ से घनी आबादी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में लगातार गश्त भी की जा रही है.
3 चरणों में सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली में 250 वार्डों के लिए चल रहे मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की तरफ से पैनी नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त दीपक पाठक ने कहा की - पुलिस ने इस चुनाव प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा है. जिसमें मतदान पूर्व, मतदान और मतदान के बाद की स्थिति है. अब प्रशासन द्वारा दूसरे और तीसरे चरण पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मतदान के दिन दिल्ली के सड़कों पर जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की तलाशी भी ली जाएगी .
गजब हालात! दो घंटे तक घूमते रह गए मतदाता, पोलिंग बूथ नहीं मिलने पर बिना वोट दिए लौटना पड़ा घर