(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD चुनाव के लिए 2021 उम्मीदवारों का नामांकन, नजफगढ़ में सबसे अधिक कैंडिडेट्स, जानें अब तक का अपडेट
MCD Election: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. एमसीडी चुनाव के लिए 125 सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस मुकाबले के लिए तैयार है वहीं छोटी पार्टियों ने भी सेंध लगाना शुरू कर दिया है. एसमडी चुनाव के लिए अब तक 2,021 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जिसमें आप के टिकट पर 492, बीजेपी के 423 और कांग्रेस के 334 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 149, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 33, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 31और अन्य दलों के 52 और 507 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया.
एमसीडी चुनाव के लिए 125 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
एमसीडी चुनाव के लिए जहां 863 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया है वहीं 1,158 महिलाओं भी इस चुनाव के लिए मैदान में हैं. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों वाले एमसीडी में 125 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, लेकिन बीजेपी और आप दोनों ने अनारक्षित सीटों पर भी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं दिल्ली चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के एक से अधिक सेट दाखिल किए हैं ताकि उनके डॉक्यूमेंट्स में किसी भी तरह की गड़बड़ी के कारण उनकी उम्मीदवारी खारिज न हो जाए. इसलिए नामांकन की संख्या उम्मीदवारों की संख्या से अधिक है. हालांकि अधिक नामांकन पत्र के सेटों में से एक सेट को रखा जाएगा बाकी को खारिज कर दिया जाएगा.
नजफगढ़ से 17 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में नजफगढ़ वार्ड से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है जो कि सबसे अधिक उम्मीदवारों के नामांकन वाला वार्ड है. इसके बाद बपरोला में 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिला किया और फिर इसके बाद मंगोलपुरी-बी, लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश, ललिता पार्क, आजाद नगर, सादातपुर में सिर्फ चार-चार उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल किया है. वहीं एमसीडी चुनाव के लिए 16 सीटें ऐसी हैं जहां मुकाबला सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के बीचे का होने जा रहा है, जहां कोई महिला उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर रही है. नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सोमवार 14 नवंबर को दिल्ली चुनाव आयोग को 1,986 उम्मीदवारों से 2 हजार से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे.