Delhi MCD Election 2022: कोंडली सीट के लिए AAP और बीजेपी में कड़ी टक्कर, जानिए- यहां क्यों रोचक है मुकाबला
Kundli Seat Election: वार्ड नंबर 193 से जहां बीजेपी ने अपने पूर्व प्रत्याशी राजीव चौधरी का टिकट काटकर मुनेश डेढ़ा को मैदान में उतारा है. वहीं आप की तरफ से विनीता योगेश डेढ़ा मैदान में हैं.
MCD Election 2022: चुनाव प्रचार प्रसार का दौर इस समय अंतिम चरण में है. चुनावी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वही वार्ड नंबर 193 कोंडली में बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां 71,100 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. परिसीमन के बाद यहां के समीकरण में भारी बदलाव देखा जा रहा है. वहीं इस सीट की ग्राउंड रिपोर्ट पर जनता ने एमसीडी चुनाव को लेकर अपने जमीनी मुद्दों को रखा.
कुंडली की जनता बोली, 'ऐसा हो हमारा पार्षद'
वार्ड नंबर 193 से जहां बीजेपी ने अपने पूर्व प्रत्याशी राजीव चौधरी का टिकट काटकर मुनेश डेढ़ा को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से विनीता योगेश डेढ़ा मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी ने ज्योति नवीन पर भरोसा जताया है. युवा महिला वोटर सीमा सिंह ने कहा कि वह बीजेपी की महिला प्रत्याशी को सबसे शिक्षित, पढ़ी लिखी और काबिल मानती हैं जो मोदी जी की योजनाओं को हम तक पहुंचाने में सक्षम है. वहीं लक्ष्मी सिंह का कहना है कि बीजेपी की योजनाओं का उनको लाभ मिलता है, इसलिए नगर निगम चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी पर भरोसा करेंगी.
इसी के साथ 4 नगर निगम चुनाव में अपने वोट का प्रयोग कर चुके अरविंद कुमार ने कहा कि यह वार्ड बुनियादी समस्याओं से वंचित है. साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की समस्या आज भी बनी हुई है. युवा मतदाता विजय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र में ध्यान दिया है इसलिए एमसीडी में वह उनको मौका देना चाहते हैं. युवा वोटर अजीत ने कहा कि हमें पार्टी सिंबल पर ना जाकर अब सबसे शिक्षित और योग उम्मीदवार को एमसीडी में चुनना चाहिए.
गौतम गंभीर ने किया ये वादा
वार्ड नंबर 193 कुंडली गौतम गंभीर के लोकसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में आता है, जबकि कुंडली विधानसभा के विधायक आम आदमी पार्टी से कुलदीप कुमार हैं. अब तक की लड़ाई में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं एमसीडी में कूड़े के मुद्दे पर घिरती नजर आ रही बीजेपी के लिए यहां से सांसद गौतम गंभीर ने एमसीडी प्रचार के दौरान लोगों से वादा करते हुए कहा है कि वो अगले 3 सालों में कूड़े के ढेर की समस्या का निदान कर देंगे .
'कुंडली की प्रमुख चुनौतियां'
लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि गंदा पानी, पानी की किल्लत, सीटीपी गैस प्लांट से बढ़ता प्रदूषण, जर्जर सड़क और कूड़े के पहाड़ लोगों का जनजीवन बेहाल कररहे हैं. वैसे घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन देखना होगा कि इस वार्ड की जनता किस पर भरोसा जताती है.
यह भी पढ़ें:-