Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिये होने वाले मतदान के दिन चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, “चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी.”बयान में कहा गया है, “सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी. सुबह छह बजे के बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी.”


4 दिसंबर को होगी  वोटिंग
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसके साथ ही तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए समय निर्धारित कर दिए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा. जबकि चुनवी के नतीजे सात दिसंबर को आएंगे.


केजरीवाल डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की
चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में तीन प्रमुख पार्टियों में टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं ने तो अभी से ही अपनी जीती सीट का दावा कर दिया है. एमसीडी चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है, यही वजह है कि मंगलवार से सीएम केजरीवाल अपने पहले डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत चिराग दिल्ली से की. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नुक्कड़ सभा, पदयात्रा, रोड शो, जनसभा और अनेक माध्यम से एमसीडी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है.


2 दिसंबर को थम जाएगा प्रचार 
एक तरफ बीजेपी ने कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित शीर्ष नेताओं को एमसीडी प्रचार में उतार दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में हर एक वार्ड में अपने स्टार प्रचारकों को उतारा है. एमसीडी चुनाव का प्रचार 2 दिसंबर को थम जाएगा और अंतिम दौर में यह पार्टियां अपने प्रचार में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं. 


Delhi MCD Election 2022: किस पार्टी के कितने प्रत्याशी, यहां जानिए सब कुछ