Delhi MCD Polls 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के लिए मतदान शुरू हो गया है. 250 वार्डों के करीब डेढ़ करोड़ लोग आज वोट डालेंगे. इसबार 1300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली में आज कई वीआईपी भी वोट डालेंगे. इसमें आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आईये हम आपको बता दें कि किस समय कौन वोट डालेगा.
वीआईपी वोटर का समय-
आप-
· अरविंद केजरीवाल- सुबह 10.30 बजे, डीटीई का कार्यालय, परिवहन की संख्या 5/9 हिल रोड दिल्ली के अंतर्गत
· दुर्गेश पाठक- सुबह 9 बजे, डीआई खान बीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल
· गोपाल राय- सुबह 9.30 बजे, एमसी प्राइमरी स्कूल बाबरपुर
· दिलीप पाण्डेय- सुबह 11.30 बजे, सरकारी सर्वोदय बाल विद्यालय-टीमापुर
·सौरभ भारद्वाज- सुबह 9.30 बजे, एमसीडी प्राइमरी स्कूल, चिराग दिल्ली, प्राचीन शिव मंदिर के पास
· आतिशी- दोपहर 12 बजे, GCoed SSS कालका जी NO.3
बीजेपी-
· आदेश गुप्ता- सुबह 9 बजे जी.बी.सी. स्कूल, वेस्ट पटेल नगर
· रमेश बिधूड़ी- सुबह 9 बजे एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल, तुगलकाबाद गांव
· रामवीर सिंह बिधूड़ी- दोपहर 12 बजे गवर्नमेंट ब्वॉय सी. से स्कूल, तुगलकाबाद गांव
· मीनाक्षी लेखी- सुबह 11.30 बजे एसडीएमसी प्राइमरी प्राथमिक स्कूल, साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2
· डॉ हर्षवर्धन- सुबह 9 बजे रतन देवी आर्य गर्ल्स सी. से स्कूल, छाछी बिल्डिंग के पास, कृष्णा नगर
· मनोज तिवारी- सुबह 10 बजे गवर्नमेंट गर्ल्स सी. से स्कूल-1, यमुना विहार
· प्रवेश साहिब सिंह- सुबह 8 से 9 के बीच गवर्नमेंट सर्वोदय बाल कन्या विद्यालय, मटियाला गांव
· गौतम गंभीर- दोपहर 12 बजे स्वामी दयानंद गवर्नमेंट सर्वोदय विद्यालय, ओल्ड राजेन्द्र नगर
· विजय गोयल- सुबह 11 बजे सेंट जेबियर स्कूल 4, राज निवास मार्ग
· विजेन्द्र गुप्ता- सुबह 8.30 बजे एन के बगरोड़िया स्कूल, सेक्टर -9, रोहिणी
कांग्रेस-
· अनिल चौधरी- सुबह 7.30 बजे कालकाजी मंदिर जाएंगे फिर सुबह 8 बजे टिंबर मार्केट, दालूपूरा के पास राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे.
· अजय माकन– सुबह 8 बजे राजौरी गार्डन
· जेपी अग्रवाल- दोपहर 12 बजे के करीब, पराठे वाली गली में चांदनी चौक