Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी वर्गों के मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है. युवा मतदाता, महिलाएं और बुजुर्ग भी भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. पिछले कई नगर निगम चुनाव में भागीदार रहे बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने मुद्दों को सामने रखा है. पार्टियों द्वारा अपने कार्यों और एजेंडा को मतदाताओं के सामने रखा गया है और उन्हें प्रभावित करने के लिए अनेक तरकीब अपनाए गए लेकिन मतदाताओं के दिमाग में इस बार कई मुद्दे जुड़े हैं इसलिए वे खुद सोचकर अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं.
क्या बोले बुजुर्ग मतदाता
दिल्ली नगर निगम के पांडव नगर इलाके के सबसे बुजुर्ग मतदाता ओमवीर सिंह (72 वर्षीय) ने मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद एबीपी लाइव से बातचीत की और कहा कि आबकारी नीति पर मचे घमासान ने उन्हें इस एमसीडी में वोट करने के लिए मजबूर कर दिया. थोड़ा अस्वस्थ होते हुए भी मतदान केंद्र पर पहुंच रहा हूं और यह मेरे जीवनकाल का 10वां नगर निगम चुनाव है. उन्होंने क्षेत्र में नालियों की बदतर स्थिति को भी प्रमुख मुद्दा बताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या कम कर दी गई है जिससें एक मेयर द्वारा व्यवस्था को देखना भी सरल होगा और बुनियादी सुविधाओं के लिए निर्णय लेने में आसानी होगी.
12 बजे तक 18% मतदान
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 13,665 मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदान जारी है और 12:00 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 18% मतदान हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर बाद से मतदान प्रतिशत की संख्या में इजाफा हो सकता है. मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य 12 पहचान पत्र और वोटर सूची में नाम के आधार पर मतदाता दिल्ली नगर निगम चुनाव-2022 में अपना वोट दे सकते हैं.