Delhi MCD Election 2022: आरडब्लूए की नजर में एमसीडी चुनाव का मुद्दा क्या है, बिजली-पानी, टूटी-फूटी सड़कें या कुछ और
Delhi MCD Polls 2022: कई आरडब्लूए के मुताबिक दिल्ली नगर के चुनाव में टूटी-फूटी सड़कें, मलिन बस्तियों के पास सीवरलाइन की समस्या, जल निकासी प्रणाली ठीक नहीं होना और जलजमाव की समस्या प्रमुख मुद्दे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मुख्य मुद्दों में टूटी सड़कें, जलजमाव और कचरा प्रबंधन के मामले शामिल हैं, जिनका सामना राष्ट्रीय राजधानी के लोग वर्षों से कर रहे हैं. उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली की रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) ने यह बात कही. उत्तरी दिल्ली (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष अशोक भसीन ने कहा कि इस इलाके की 80 फीसदी सड़कें टूटी हैं और मलिन बस्तियों के आसपास की सीवर लाइन ठीक कराने की जरूरत है.
क्या कहना है आरडब्लूए का
भसीन ने कहा, ''सबसे बड़ा मुद्दा जिसका हम पिछले तीन-चार साल से सामना कर रहे हैं वह टूटी सड़कों का है. सड़क और गलियों की स्थिति दयनीय है और 80 फीसदी सड़कों की मरम्मत की जरूरत है. मलिन बस्तियों के आसपास की सीवर लाइन की भी यही दशा है.'' उन्होंने कहा कि संपत्ति कर और साफ-सफाई के लिए उपयोगकर्ता शुल्क में बढ़ोतरी एवं सोसाइटी की ओर से उठाई गईं समस्याओं की दिशा में अक्षम प्रबंधन समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी लोग चिंतित हैं.
पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बीएस वोहरा ने कहा कि नगर निकाय को मुख्य रूप से नागरिक आधारभूत संरचनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि जल निकासी प्रणाली ठीक नहीं होने से लोगों को बरसात में जलजमाव जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तथा गढ्ढा युक्त सड़कों की वजह से यह समस्या और बढ़ जाती है. वोहरा ने कहा कि जलजमाव सबसे बड़ी समस्या है. इससे पूर्वी दिल्ली के लोग दो दशक से झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में कई दिन तक सभी सड़कों पर जलजमाव के कारण घर से निकलना असंभव हो जाता है.
एमसीडी चुनाव में कूड़ा कितना बड़ा मुद्दा है
दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश आरडब्लूए के सदस्य राजीव काकरिया ने कहा, ''नगर निकाय की नीतियों में बदलाव की जरूरत है, क्योंकि यह ‘सेवा प्रदाता’ की जगह ‘निविदा निकालने’ वाला बनकर रह गया है.'' काकरिया ने कहा कि आरडब्लए द्वारा सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए पार्क इस्तेमाल करने के नियम में बदलाव की जरूरत है.
डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि कचरा एकत्र करने में अनियमितता एक बड़ा मुद्दा है जिसका सामना इलाके के लोग करते आए हैं.एमसीडी का चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी. नगर निकाय पर बीजेपी का 2007 से कब्जा है.
ये भी पढ़ें