Delhi Metro-Bus Service on MCD Election 2022 Voting Day: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो सेवा के टाइम में बदलाव किया है. डीएमआरसी के मुताबिक चुनाव के दिन आज यानी रविवार को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस सुबह 4 बजे से शुरू कर दी गई है.


दिल्ली मेट्रो के मुताबिक सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध रही. वहीं सुबह 6 बजे के बाद सेवाएं बाकी रविवार की तरह सामान्य रूप से जारी रहेंगी. इससे पहले डीएमआरसी ने एमसीडी चुनाव के दिन मेट्रो की सभी लाइनों पर 4 बजे से ही यात्री सेवा शुरू करने का फैसला लिया था, क्योंकि पोलिंग बूथों पर ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों को अपने ड्यूटी स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह 4 बजे भी घरों से निकलना था.


https://twitter.com/dtptraffic/status/1599059245663932416


250 वार्ड के लिए होगा मतदान
दूसरी तरफ दिल्ली परिवहन निगम ने भी तड़के 3 बजे से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया. इसके अलावा जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड में रविवार को मतदान सुबह 8 बजे से होने लगेगा. इससे पहले एमसीडी चुनाव को लेकर शनिवार को स्कूल बंद रहे.  3 दिसंबर की छुट्टी के बदले 10 दिसंबर को कक्षाएं संचालित की जाएंगी. शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है. सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि उपलब्ध शिक्षक पांच दिसंबर को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022 Live: एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान