New Delhi: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) और कांग्रेस (Congress) के छोटे-बड़े नेता चुनाव-प्रचार में जमकर पसीना बहा रहे हैं. चुनाव प्रचार दिल्ली की गलियों और चौराहों के साथ-साथ इंटरनेट पर भी जोर पकड़ चुका है. इसे आगे बढ़ाते हुए बीजेपी ने ट्वीटर (Twitter) पर जारी एक वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. 50 सेकेंड के इस वीडियो में यमराज और चित्रगुप्त के पात्रों को दिखाया गया है. इन दोनों की बातचीत में दिल्ली में वायु प्रदूषण, यमुना नदी की सफाई, शराब की दुकानों जैसे मुद्दे सामने आते हैं. इसमें पंजाब में नशे की समस्या को लेकर भी आप पर तंज है. इस वीडियो के जरिए बीजेपी ने नारा दिया है, 'जिसने दिया मौका, उसको मिला धोखा.'
क्या है बीजेपी के वीडियो में
दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से करीब 50 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट किया है. उसने दिल्ली की समस्याओं के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में यमराज, चित्रगुप्त से कहते हैं कि दिल्ली में एक साल में 54 हजार लोग जहरीली हवा में सांस लेने से मर गए. यमराज कहते हैं, देश की राजधानी की इतनी खराब हालत, चलकर देख आते हैं. इसके आगे एक सड़क पर प्रदूषण की वजह से यमराज खांसने लगते हैं. चित्रगुप्त उन्हें बताते हैं कि आठ साल से एक आदमी इस जहरीली हवा का जिम्मेदार पंजाब में जलने वाली पराली को बताता था. पंजाब में उसने सरकार बना ली, लेकिन अब समस्या हल करने की जगह माफी मांग रहा है.
AAP पर बीजेपी ने इस तरह से किया हमला
एक अन्य वीडियो में यमुना नदी की गंदगी का मामला उठाया गया है. यमराज कहते हैं कि उन्हें बहन यमुना से मिले अरसा हो गया है. वह यमुना तट पर पहुंचकर चित्रगुप्त से पूछते हैं, राजधानी में इतना बड़ा गंदा नाला है. जब चित्रगुप्त उन्हें बताते हैं कि यह गंदा नाला नहीं, उनकी बहन यमुना हैं. इस पर वह पूछते हैं कि उनकी बहन का यह हाल किसने किया? चित्रगुप्त बताते हैं कि आठ साल से एक व्यक्ति मंच पर खड़ा होकर बोलता रहता है कि वह यमुना को साफ करेगा, स्वयं उसमें डुबकी लगाएगा, पर कुछ नहीं किया. पंजाब पर भी इसी तरह का वीडियो ट्वीट किया गया है. जिसमें नशे की समस्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी हमला बोला गया है.
यह भी पढें