Delhi MCD Election: दिल्ली में अब कुछ ही दिनों में एमसीडी (MCD) के चुनाव होने वाले है और इस चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बीजेपी (BJP) में बयानबाजी भी शुरू हो गई है, इस बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के एमसीडी में सफाई कर्मचारियों की नौकरी को पक्का करने वाले घोषणा को जुमला बताया.
आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने बताया की सफाई कर्मचारियों की बरसों की मांग थी कि उनकी नौकरी पक्की कर दी जाए, 2013 में बीजेपी ने कर्मचारियों को पक्का करने कि घोषणा की थी लेकिन नौकरी पक्की नहीं की. उन्होंने कहा कि 2016 में भी घोषणा की, 2018, 2020 और 2021 में भी घोषणा की थी, लेकिन उसे कभी लागू नहीं किया. कोई 25 सालों से, कोई 30 सालों से तो कोई 40 सालों से नियमित नौकरी की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी के पास केवल चुनावी जुमला- आप
कोंडली से ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में जो सफाई कर्मचारी काम करते हैं, वह सुबह 7 बजे उठकर अपने घर से निकलते हैं और दिल्ली की सड़कों को साफ करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाते हैं, लेकिन आज भी वह लोग कई सालों से पक्के होने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उनके नेता, जब भी चुनाव होता है, वह हर चुनाव में आकर कहते हैं कि हम सभी कर्मचारियों को पक्का कर देंगे, लेकिन चुनाव के बाद क्या हाथ लगता है? केवल जुमला, दिल्ली नगर निगम में पिछले 18-20 सालों से बीजेपी सत्ता में है, पिछले 5 सालों से तीसरी बार निगम में बीजेपी की सरकार है.
इसके साथ ही आप विधायक ने कहा को कर्मचारी लगातार इन्ही मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आप विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब दिल्ली में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, तब बीजेपी को सफाई कर्मचारियों की याद नहीं आती है, लेकिन चुनाव से पहले वोट का मुद्दा आता है तब उन्हें पक्का करने की बात बीजेपी जरूर करती है. कुलदीप कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने पक्का करने की बात तो कह दी, लेकिन कब करेंगे, किस पोस्ट पर करेंगे इसका जिक्र नहीं किया, क्योंकि बीजेपी को पता है 10 दिन के बाद से चुनाव की प्रक्रिया है और ये मुद्दे दब जायेंगे.
Sonu Sood मतदान के बाद आखिर क्यों विवादों में आ गए हैं? लग रहे आरोपों पर अभिनेता ने चुप्पी तोड़ी है