Delhi MCD Election: MCD चुनाव के लिए आप करेगी बीजेपी मुख्यालय का घेराव, आज होगा प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी. आप के मुताबिक, चुनाव आयोग को डरा-धमकाकर दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को टाला जा रहा है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) सोमवार सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) का घेराव (siege) करेगी. 'आप' के मुताबिक, चुनाव आयोग को डरा-धमकाकर दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को टाला जा रहा है.
आप के प्रदर्शन के बाद कराया गया था एमसीडी का चुनाव
आम आदमी पार्टी की मांग है कि MCD चुनाव जल्द कराया जाए. दिल्ली (Delhi) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि जब 2013 में पहली बार आप सरकार बनी थी और 49 दिनों बाद गिर गई थी, उस समय भी MCD पर काबिज बीजेपी चुनाव नहीं करा रही थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों प्रदर्शन किया, पुलिस के डंडे खाए. दिल्ली वालों के घर-घर गए और पूरी दिल्ली को एकजुट किया, तब एमसीडी चुनाव कराया गया था.
Delhi News: दिल्ली में नगर निगम की कैसे होती है कमाई? तीन के बजाए एक निगम होने से क्या होगा बदलाव
बीजेपी ने 15 सालों में कर दिया है एमसीडी को बर्बाद
आप का कहना है कि 15 सालों में बीजेपी ने एमसीडी को बर्बाद कर दिया है. अब एमसीडी में कुछ भी नहीं बचा है. एमसीडी कंगाल हो गया है. आज हाल यह है कि एमसीडी के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं. पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली की साफ-सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी की थी, लेकिन पूरी दिल्ली गंदी हुई पड़ी है. इस महीने निगम के चुनाव होने थे, लेकिन राज्य चुनाव आयोग को डरा-धमका कर चुनाव टाल दिए गए.
मुख्यालय का करेंगें घेराव
आप ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव कराने और बीजेपी जो कर रही है, उसके खिलाफ सोमवार को सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे. वहां से बीजेपी मुख्यालय जाकर घेराव करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता एक बड़ी लड़ाई की रूपरेखा तैयार करेंगे. पार्टी की एक ही मांग है कि बीजेपी चुनाव कराए. इसका फैसला दिल्ली वालों पर छोड़ा जाए. दिल्ली के लोग ही फैसला करेंगे कि चुनाव होंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें-