Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं की बयानबाजी और भी तल्ख होती नजर आ रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि उनकी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति करती है. 


अनुराग ठाकुर ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के साथ गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया. एमसीडी चुनाव के लिए प्रीत विहार और अनारकली इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए ठाकुर ने कहा, "केजरीवाल के तीन यार- दारू, घोटाला, भ्रष्टाचार." उन्होंने दिल्ली की मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन को केजरीवाल सरकार द्वारा पगार दिए जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और मंदिरों के पुजारियों, गिरजाघरों के पादरियों एवं गुरद्वारों के ग्रंथियों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा.


बीजेपी का विजय संकल्प रोड शो
वहीं अगर आज की बात करें तो दिल्ली में बीजेपी के कई बड़े नेता आज प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे. बीजेपी दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में विजय संकल्‍प रोड शो  करेगी. इसमें कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी सांसद और मुख्यमंत्री शामिल होंगे. 


ये नेता करेंगे प्रचार
बीजेपी के इस संकल्‍प रोड शो में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, सांसद डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, सांसद रमेश बिधूड़ी देवली नजर आएंगे. इनके अलावा मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, जयराम ठाकुर और पुष्कर सिंह धामी भी प्रचार करेंगे. 


ये भी पढ़ें


MCD Election 2022: CM केजरीवाल ने शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन, प्रचार के अंतिम दिनों में AAP ने की ये तैयारी