Delhi News: दिल्ली में एमसीडी के चुनाव ( Delhi MCD election) में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर जहां एक ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है तो वहीं नेताओं का दल बदलना भी जारी है. इस बीच अब कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का दामन को थाम लिया है. कांग्रेस नेता राहुल जैन, राम कृष्ण राणा, बसपा नेता रोहतास कुमार और सपा नेता कुलवीर सिंह के साथ कई और नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है.


आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक और विधायक संजीव झा ने इन नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया. नेताओं के शामिल होने को लेकर दुर्गेश पाठक ने कहा कि केजरीवाल मॉडल और आम आदमी पार्टी के काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. यही वजह है कि दूसरी पार्टियों से नेता आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.


कौन है कांग्रेस नेता राहुल जैन
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता राहुल जैन विश्वास नगर विधानसभा के वॉर्ड 18ई से संबंध रखते हैं. उन्होंने राजनीति का सफर साल 1995 में शुरू किया था. राहुल जैन 2016 से लेकर आजतक आनंद विहार से कांग्रेस अध्यक्ष हैं. 2017 में उन्होंने आनंद विहार वॉर्ड से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पत्नी मयूरा जैन को बीजेपी क्षेत्र में मजबूती से चुनाव लड़वाया, जिसमें 6500 वोटों के साथ वे दूसरे नंबर पर रहीं. 2015 में वे विश्वास नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे. 2012-2014 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव रहे. 2006-2012 में बाबरपुर जिला यूथ कांग्रेस प्रभारी रहे. 2005-2012 में दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे.
 
कौन है बसपा नेता रोहतास कुमार
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले बसपा नेता रोहतास कुमार तिमारपुर विधानसभा के ऑब्जर्वर भी हैं. 2017 में उनकी पत्नी विद्यावती ने एमसीडी में कांग्रेस पार्षद के पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 9,200 वोट मिले थे.


कौन है सपा नेता कुलवीर सिंह
सपा नेता कुलवीर सिंह करावल नगर विधानसभा से संबंध रखते हैं. 1994 में वे ब्लॉक हस्तिनापुर के सपा ब्लॉक अध्यक्ष रहे.


ये भी पढ़ें:


UP Election: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आई मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


Delhi Municipal Corporation Elections: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आप ने कसी कमर, आज से बूथ स्तर पर बैठकों का दौर शुरु