दिल्ली में होने वाले एमसीडी के चुनाव टाल दिए गए हैं. इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के अफसरों ने कहा है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अभी भी सकारात्मक है. अगर कहीं भी गुंजाइश रही तो होली के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. 


इसके साथ ही कहा जा रहा है केंद्र सरकार के लिखे पत्र को लेकर भी चुनाव आयोग कानूनी सलाह लेते हुए कोर्ट में चुनौती दे सकता है. दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा है कि जिस दिन दिल्ली एमसीडी के चुनावों की तारीखों की घोषणा होनी थी उस दिन ही आधा घंटे पहले एलजी की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा एक पत्र आ गया था. 


Delhi News: दिल्ली MCD चुनाव टलने पर AAP का बीजेपी पर हमला, कहा- केंद्र के दवाब में है चुनाव आयोग


केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इस पत्र से पहले दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर किसी भी तरह की चर्चा केंद्र सरकार और राज्य चुनाव आयोग के बीच नहीं हुई थी. वहीं जैसे ही चुनाव आयोग को केंद्र का यह पत्र मिला तो उसी दिन कानूनी सलाह के लिए एक लीगल टीम को बुला लिया गया. इस पत्र को लेकर लीग टीम एक्ट की स्टडी कर रही है और इससे केंद्र सरकार के पत्र के एक एक पॉइंट पर रिपोर्ट बनाई जा सके.


वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि लीगल टीम को इसकी रिपोर्ट बनाने में एक हफ्ता लग सकता है और इसके लिए कई सदस्य हैं. वहीं अगर यह मामल कोर्ट में जाता है तो चुनाव काफी लेट भी हो सकता हैं क्योंकि कोर्ट में सुनवाई में काफी समय लगता है.