Smriti Irani Verbal Attck On Kejriwal: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. दरअसल उन्होंने उस टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से दिल्ली में निकाय चुनाव न टालने की अपील करते हुए इसे "लोकतंत्र के लिए खतरा" बताया था. ईरानी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नगर निकायों के 13,000 करोड़ नहीं दे रही है जिसे उन्हें तुरंत देना चाहिए.


केजरीवाल पर लगाया ये आरोप


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा एक प्रेस वार्ताकी गई. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वे जानते हैं कि नगर निगम ने बीते साल रिफॉर्म की मांग की थी? उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने निगम कर्मचारियों के 13000 करोड़ रुपये नहीं दिये हैं. ईरानी ने आरोप लगाया कि नगर निगमों के फंड को छीन लिया. उन्होंने कहा कि हमें इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि उन्होंने उस चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर हमला किया है, जिसे दुनिया भर में निष्पक्ष और पारदर्शी बताया गया है.


JNU: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के टीचर्स ने VC को लिखा शिकायत- पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला


केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों का फंड रोका- ईरानी


ईरानी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पिछले सात सालों से केजरीवाल ने खुद सफाई कर्मचारियों के लिए फंड रोक दिया था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में, गांवों के विकास के लिए जो पैसा है, विकास जो नगर निगमों द्वारा किया जाना है, उसे रोक दिया गया है. दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर को नगर निकायों के सेवा की आवश्यकता है, लेकिन वह निगम के धन को देना नहीं पसंद करते हैं. इस मौके पर ईरानी ने कहा कि केजरीवाल के नगर निगमों के रोके हुए पैसों को तत्काल निगम के खाते में जमा कराने चाहिए.


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली से लेकर, छत्तीसगढ़, यूपी और झारखंड तक, इन राज्यों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स