Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में 250 सीटों पर होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन करने का आखिरी दिन निर्धारित है. यहां अनुमान लगाया जा रहा है कि दिग्गजों समेत 1000 से ज्यादा लोग आज पर्चा भरेंगे. वहीं प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने सभी 750 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इन पार्टियों के बचे उम्मीदवार के अलावा भारी संख्या में आज निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरे जोश-उत्साह के साथ पर्चा भरेंगे. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 68 अलग-अलग जगहों पर नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए व्यवस्था की गई है, जहां आज सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे.


इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशानुसार दिल्ली पुलिस की तरफ से इन स्थलों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के 68 अलग-अलग जगहों पर  जिसमें सभी जिले के डीएम एसडीएम दफ्तरों के अलावा कई अन्य सरकारी दफ्तर, संस्थान और कुछ स्कूलों में नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है . वहीं नगर निगम चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने का समय 5:00 से 6:00 तक निर्धारित है लेकिन उम्मीदवारों को आरओ दफ्तर में 3:00 बजे तक प्रवेश करना होगा. इसके बाद किसी भी प्रत्याशी का प्रवेश पूरी तरह वर्जित होगा.


तीनों पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
एमसीडी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है, जहां एक दल दूसरे दल के वोटों को भी प्रभावित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा रविवार तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने अपने बचे हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सभी 250 वार्डों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी. वहीं अब इन प्रमुख दलों के 750 प्रत्याशी सीधे मैदान में होंगे. अपनी अपनी जीत का दम भरने वाली इन पार्टियों के शीर्ष आलाकमान ने मंथन के बाद सूची जारी की है, जो इस दिल्ली नगर निगम के चुनावी दंगल में किस्मत आजमाएंगे. इस बार नए अंदाज में दिख रही कांग्रेस पार्टी के 250 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान रविवार को किया गया. इसकी कमान कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाल रखी थी. सर्वे में बीजेपी, आप और कांग्रेस का वोट प्रतिशत क्रमश: 42-40-16 प्रतिशत देखा जा रहा है लेकिन किसी भी पार्टी का जोश कम नहीं है. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.


नए उम्मीदवारों पर पार्टी को भरोसा
तीनों प्रमुख दल बीजेपी, आप और कांग्रेस के जारी किए गए प्रत्याशियों की सूची में ज्यादातर नए चेहरों को देखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने पिछले नगर निगम चुनाव में जीते प्रत्याशियों में से कुछ को जरूर टिकट दिया है लेकिन उसमें से कई प्रत्याशियों के टिकट काटकर नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने भी नए और युवा चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताया है. परिसीमन के पहले 2017 में कांग्रेस पार्टी के 30 उम्मीदवार जीते थे जिसमें से 8 पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी. बचे 22 उम्मीदवारों में से भी कई को टिकट नहीं मिला और कुछ ने आवेदन करने में भी रुचि नहीं दिखाई. इसके अलावा ये प्रमुख दल महिला उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारकर खुद जीत के रथ पर सवार होना चाहते हैं. 


पार्टियां कल से झोकेंगी पूरी ताकत
नगर निगम चुनाव 2022 के नामांकन का आज आखिरी दिन है. संभवत 11:00 से 3:00 (उम्मीदवारों के नामांकन स्थल पर प्रवेश करने का अंतिम समय) के बीच में 1000 से ज्यादा उम्मीदवार जोश और उत्साह के साथ नामांकन स्थलों पर आज पर्चा भरेंगे. वहीं नामांकन तिथि आज समाप्त होने के बाद कल से पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार को और तेज कर देंगी. सभी वार्डों में डोर टू डोर कैंपेन के साथ छोटी सभाओं को भी युद्ध स्तर पर देखा जा सकेगा. परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या 250 होने के बाद निश्चित ही मुकाबला काफी रोचक हो चुका है. सभी पार्टियां जीत का समीकरण तय करने में जुटी हैं, अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता किस दल पर भरोसा करती हैं. वहीं 7 दिसंबर का परिणाम किन उम्मीदवारों की किस्मत बदलता है.