Delhi MCD Election Update: दिल्ली (Delhi) में एमसीडी (MCD) चुनावों के लिए वार्ड परिसीमन की तैयारियां जारी हैं. बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) की एजेंसी जीएसडीएल के अधिकारियों को मैपिंग के लिए बुलाया था. इस दौरान उन्हें आदेश दिया गया कि आगले दो या तीन दिनों में वार्डों की मैपिंग ग्राउंड लेवल पर शुरू की जाए. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार लगातार इस संबंध में बैठकें चल रही हैं. अफसरों का कहना है कि यह तो तय है कि हर विधानसभा क्षेत्र में 3-3 वार्ड ही होंगे.
हालांकि, उनका कहना है कि जो अतिरिक्त 46 वार्ड हैं, उन्हें संतुलित करने के लिए किसी विधानसभा में 6 वार्ड तक भी बनाया जा सकता है. साथ ही इस विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है कि अगर कोई छोटा वार्ड है और जनसंख्या बहुत कम है, तो ऐसे दो वार्डों को मिलाकर एक ही वार्ड बना दिया जाए. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में एमसीडी डीलिमिटेशन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में महिला सीट पर कॉन्डम का विज्ञापन देखकर भड़के लोग, DMRC ने दिये हटाने के निर्देश
250 वार्डों का होना है परिसीमन
डीलिमिटेशन कमिटी के चैयरमैन ने कहा था कि दिल्ली में एमसीडी के 250 वार्डों का परिसीमन होना है, जो साल 2011 की जनगणना के आधार पर होगा. उन्होंने कहा था कि सभी वार्ड की जनसंख्या एक समान या फिर अधिकतम 10 प्रतिशत के वेरिएशन में होगी. एमसीडी के सभी वार्ड में समान प्रशासनिक दफ्तर और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा दिल्ली की सभी विधानसभाओ में एमसीडी के कम से कम 3 वार्ड होंगे. यही नहीं, सभी वॉर्ड्स ऐसे बनाए जाएंगे कि उनकी सीमाएं विधानसभा क्षेत्रों से बाहर न जाएं.