Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जैसे-जैसे एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों की तरफ से कई तरीकों से लोगों को प्रभावित किया जा रहा है और लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी  (BJP) ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए कार्टून की एक नई सीरीज शुरू की है जिसमें दिल्ली का एक लड़का एमसीडी में किए गए कार्यों को दिखा रहा है और लोगों को किए गए कार्यों के बारे में बता रहा है .


किए गए कार्यों का जिक्र


दिल्ली नगर निगम में बीजेपी 15 सालों से सत्ता में है और इस बार चुनाव में बीजेपी को विपक्षी दलों से कड़ी चुनौती मिल रही है. इस कार्टून सीरीज में बीजेपी ने अपने एमसीडी में 15 सालों में किए गए कार्यों का जिक्र किया है. कोरोना संकट के दौरान लोगों को मुफ्त राशन वितरण हो, 3.7 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की बात हो, झुग्गी बस्तियों को मकान देने का विषय या दिल्ली के भविष्य की बदलती तस्वीर को कार्टून सीरीज के आकर्षक माध्यम से दर्शाया गया है .


पीएम मोदी बने सुपरहीरो


इस सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष रुप से केंद्र में रखा गया है. इसमें वह एक अलग अंदाज में महानायक और सुपर हीरो की तरह दिखाई दे रहे हैं. कोरोना वैक्सीन लगाने की बात हो, फ्री राशन या अनेक योजनाओं के साथ पीएम मोदी को इस सीरीज में दिखाया गया है. कार्टून सीरीज में मौजूद दिल्ली का लड़का इन कार्यों से प्रभावित हो रहा है और लोगों को भी इस ओर ध्यान देने के लिए इशारा कर रहा है.


संदेश पहुंचाना मकसद


चुनावी माहौल के अंतिम दिनों में पार्टियों का प्रयास घर-घर तक पहुंचने का है ताकि उन्हें अधिक लोगों का मत हासिल हो सके. इस नई कार्टून सीरीज को लेकर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एबीपी लाइव से बातचीत की. इस कार्टून सीरीज के माध्यम से पार्टी एमसीडी में किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाना चाहती है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच हर पार्टी अपने-अपने एजेंडे को लोगों के सामने रख रही है और उनका विश्वास जीतने का प्रयास कर रही है. अनेक नए तरीकों के माध्यम से वोटरों को प्रभावित करने का पार्टियों का प्रयास लगातार जारी है. अब देखना होगा कि 7 दिसंबर को आने वाले परिणाम में इन पार्टियों के ऐसे तरीके कितने कामयाब होते हैं.


Watch: मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के लिए न बुलाए जाने से नाराज हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल? तंज कसते हुए दिया जवाब