Delhi News: MCD चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के लिए बुरी खबर, कई नेताओं ने थामा आप का दामन
Leaders Join AAP: दिल्ली में एमसीडी चुनावों से ठीक पहले कई बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. पार्टी छोड़कर आए नेताओं ने अपनी पार्टी पर आरोप भी लगाए हैं.
Delhi MCD Election 2022: पंजाब में मिली बंपर जीत के बाद अब आदमी पार्टी दिल्ली (Delhi) में होने वाले एमसीडी चुनाव की तैयारियों में लग गई है. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के भी कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुभाष चौधरी और अंकित डेढ़ा, बीजेपी के दीपक कुमार बंसल और कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
नेताओं के समर्थन से आप को मिल रही है मजबूती
लागतार मिल रहे समर्थन और नेताओं के आप में शामिल होने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक दिलीप पांडेय ने इसे आम आदमी पार्टी की जीत बताया. दिल्ली पांडे ने कहा कि इससे आप कुनबा न सिर्फ बड़ा बल्कि शक्तिशाली भी हो रहा है.
आप नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं नेताओं के शामिल होने पर उन्हें भविष्य की बढ़ाई देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने बताया कि बीजेपी ने निगम का सत्यानाश कर दिया है, आज सत्ता से बाहर होने के डर से बीजेपी निगम की सारी संपत्ति बेचकर अपनी जेब भरने में लगी हुई है, इसलिए अब दिल्ली लोग बदलाव चाहते हैं, वह धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी परिवार में जुड़ रहे हैं.
कांग्रेस नेता आप में हुए शामिल
एमसीडी चुनाव से पहले अब कांग्रेस नेता सुभाष चौधरी और अंकित डेढ़ा ने आप का दामन थाम लिया. बता दें कि सुभाष चौधरी राजनीति के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं, अबतक वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सचिव थे, वहीं अंकित डेढ़ा आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले इंचार्ज यूथ कांग्रेस के सचिव थे. वह दिल्ली एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे हैं, साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर भी रहे हैं.
कांग्रेस गरीबों के टैलेंट को दबाती है- अंकित डेढ़ा
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अंकित डेढ़ा ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस गरीब परिवारों के टैलेंट को दबाने का काम करती है.