नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में तीनों नगर निगमों (Municipal Corporation) के चुनावों के कयासों पर विराम लग गया है. दरअसल दिल्ली चुनाव आयोग (Delhi Election Comission) ने कहा है कि चुनाव अप्रैल के महीने में होंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार के चुनाव में आयोग खास तैयारी कर रहा है. वहीं नए नगर निगमों में नए सदन के गठन की प्रक्रिया अपैल के चौथे सप्ताह तक पूरी होने की संभाना है. हालांकि इस बार निगम चुनावों में सीटों का जोड-तोड़ बदलने के कयास हैं. इसी के मद्देनजर तमाम पार्टियां नफे-नुकासन की समीक्षा करते हे आगे की रणनीति तय कर रही हैं.


2017 के चुनाव की तुलना में पोलिंग स्टेशनों की संख्या इस बार होगी ज्यादा


बता दें कि दिल्ली के 272 वार्डों (Wards) के लिए इस बार चुनाव कार्य हेतु 72 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं 2017 के एमसीडी चुनाव में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की जितनी संख्या थी उतनी इस बार नहीं रहेगी. चुनाव आयोग ने कहा है कि कोरोना को देखते हुए इस बार के चुनाव में एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1250 मतदाता ही वोट डालेंगे. इससे इस बार 2017 के चुनाव की तुलना में पोलिंग स्टेशनों (Polling Stations)  की संख्या अधिक होगी. 


2017 में कितने पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे



  • 2017 के चुनाव में 13 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे.

  • उस समय एक पोलिंग स्टेशन पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1500 तय की गई थी.

  • इस बार एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1250 वोटर्स ही मतदान कर सकेंगे


चुनाव आयोग ने अधिकारियों को वोटरों की सुविधाओं को देखते हुए अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि मतदान केंद्र की दूरी वोटर्स के घरों से एक किलोमीटर की दूरी से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस बार कुल वोटर्स की संख्या 5 जनवरी को जारी वोटर रोल के अनुसार तय होगी. 


Delhi News: सिगरेट चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप


पिछले चुनाव में कितना हुआ था मतदान



  • 2017 में तीनों नगर निगमों- उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली नगर निगम, और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चुनाव 23 अप्रैल को संपन्न हुए थे.

  •  वहीं 26 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए गए थे.

  • 2017 में हुए चुनाव में 54 फीसदी मतदान हुआ था.

  •  2012 के निकाय चुनाव में 53.3 फीसदी मतदान हुआ था.  


कितनी है मतदाताओं की संख्या



  • दिल्ली के तीनों नगर निगमों में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता हैं.

  • इनमें से 81.3 लाख पुरुष मतदाता है

  •  67.6 लाख महिला मतदाता हैं.


गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची का प्रकाशन जनवरी के पहले हफ्ते में किया था. 


2017 में किस पार्टी का कैसा रहा था प्रदर्शन


 दिल्ली एमसीडी के 2017 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. कुल 270 सीटों में से बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48,  कांग्रेस को 30 और अन्य के खाते में 11 सीटें आई थी. पूर्वी दि्ल्ली नगर निगम की 63 सीटों में से 47 पर कमल खिला था. वहीं आम पार्टी पार्टी के खाते में 11 सीटें आई थी जबकि कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थी. वहीं उत्तरी दिल्ली की 103 सीटों में से 64 पर बीजेपी की जीत हुई थी. जबकि 21 पर आम आदमी पार्टी ने विजय हासिल की थी वहीं कांग्रेस को 15 और अन्य को 3 सीटें मिली थी. दक्षिणी दिल्ली में 104 सीटों में से 70 सीटों पर बीजेपी, 16 पर आम आदमी पार्टी और 12 पर कांग्रेस व 6 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. 


 


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली में स्ट्रीट वेंडरों के रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल, जानें पूरी प्रक्रिया