दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है, नगर निगम के अधिकारी सरकारी जमनी से अवैध कब्जे बुलडोजर से हटा रहे हैं. वहीं दिल्ली नगर निगम की इस कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक कहावत है कि बुलडोजर बदनाम हुआ इनक्रोचमेंट तेरे लिए. अतिक्रमण हो रहा है और बदनाम बुलडोजर हो रहा है. इस तरह की गैरकानूनी चीजों पर किसी भी तरह का सांप्रदायिक रंग चढ़ाने की जरूरत नहीं है.


इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. नकवी ने कहा कि 5 दशकों तक कांग्रेस ने देश को जिस बेदर्दी और बेशर्मी के साथ लूटा है, उस कर्ज से कांग्रेस दबी हुई है. सोनिया जी ने सही कहा कि उस कर्ज को उतारने का वक्त है, चिंतन करें और इस बात को महसूस करें कि कितना नुकसान दशकों तक कांग्रेस सरकारों ने किया. बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में हंगामे के चलते बिना अतिक्रमण हटाए एमसीडी का बुलडोजर सोमवार को लौट आया था.


इसके बाद फिर अगले दिन 10 मई को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में नगर निगम के अधिकारी पहुचें. हालांकि यहां पर विरोध कर रहे लोगों के साथ AAP विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के आगे खड़े हो गए, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी. नगर निगम अवैध अतिक्रमण हटाकर ही माना, स्थानीय लोगों के साथ खड़े आप के मंगोलपुरी विधायक मुकेश अहलावत ने कि लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं, फिर बुलडोजर की क्या जरूरत है. 


Delhi News: मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, जाने आने वाले दिनों में कहा चलेगा बुलडोजर


आप नेताओं के नगर निगम की कार्रवाई के विरोध पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि शहीन बाग में निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए कांग्रेस और आप नेताओं ने बुलडोजर के आगे लेटकर रास्ता रोककर उसे सांप्रदायिकता का रंग दे दिया. आतंक फैलाने वाला एक आतंकी होता है किसी धर्म या मजहब का नहीं, बुलडोजर के आगे लेटने वालों तुम्हें जनता लिटाएगी.