MCD Exit Poll Results 2022: एमसीडी एग्जिट पोल में AAP ने बीजेपी का तोड़ दिया तिलिस्म, CM केजरीवाल बोले- नतीजे भी ऐसे ही आएंगे
Delhi MCD Exit Poll Results 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चार दिसंबर को हुए चुनाव के एग्जिट पोल AAP के पक्ष में आए हैं, एग्जिट पोल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को बधाई दी.
![MCD Exit Poll Results 2022: एमसीडी एग्जिट पोल में AAP ने बीजेपी का तोड़ दिया तिलिस्म, CM केजरीवाल बोले- नतीजे भी ऐसे ही आएंगे Delhi MCD Exit Poll Results 2022 AAP Clean Sweep BJP Check Seat Margin MCD Exit Poll Results 2022: एमसीडी एग्जिट पोल में AAP ने बीजेपी का तोड़ दिया तिलिस्म, CM केजरीवाल बोले- नतीजे भी ऐसे ही आएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/f3b4443dc38ad4858d5d9f7c1a3ac8bd1670313973773487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Exit Poll Results 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चार दिसंबर को हुए चुनाव के एग्जिट पोल AAP के पक्ष में आए हैं, एग्जिट पोल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता को बधाई दी.
MCD से टूटेगा बीजेपी का तिलिस्म?
दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से काबिज बीजेपी का इस बार तिलिस्म टूटता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि एग्जिट पोल की मानें एमसीडी में बीजेपी इस बार आप से काफी पीछे रहेगी. क्योंकि अधिकतर एग्जिट पोल में आप को एमसीडी चुनाव में 150 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एमसीडी में आप की जीत बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित होगी.
कांग्रेस का एमसीडी चुनाव में बुरा हाल
एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल में जहां आप के पक्ष में तो वहीं बीजेपी के अलावा कांग्रेस को बहुत कम सीटें मिलने का अुनामन है. अगर एग्जिट पोल पर नजर डालें तो एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 और कांग्रेस को महज 4 से 7 सीटें ही मिल रही हैं.
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दी बधाई
वहीं एमसीडी के एग्जिट पोल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैं एग्जिट देख रहा था, जनता ने AAP पर भरोसा किया है. मैं दिल्ली वालों को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं नतीजे भी ऐसे ही आएंगे. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा गुजरात के एग्जिट पोल भी पॉजिटिव हैं. ये कह रहे थे गुजरात बीजेपी का गढ़ है, नई पार्टी को 15%-20% वोट शेयर मिलना बड़ी बात है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)