Delhi MCD Exit Poll: दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी (MCD) का चुनाव हुआ था. एमसीडी के कुल 250 वार्डों के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. वैसे तो यह चुनाव बीजेपी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच था, लेकिन असल  मुकाबला केवल बीजेपी और आप के बीच माना जा रहा है. इस चुनाव के परिणाम वैसे तो 7 दिसंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले सभी पार्टियों की हार जीत को लेकर तमाम तरह के सर्वे शुरू हो गए हैं.


नई दिल्ली: इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी सभी दलों का अपनी 'झाड़ू' से सफाया करती हुई दिख रही है. पोल के मुताबिक AAP को नई दिल्ली की 25 सीटों में से 21 सीटों पर जीत मिल रही है, जबकि बीजेपी के खाते में 4 सीटें आती दिख रही है, वहीं अन्य का यहा खाता भी नहीं खुलता दिख रहा.


पूर्वी दिल्ली- पूर्वी दिल्ली के 35 वार्डों में से आप को रिकॉर्ड 22 सीटों पर जीत नसीब होती दिख रही है जबकि बीजेपी के खाते में 13 सीटें जाने का अनुमान है. इन दोनों के अलावा यहां किसी का खाता नहीं खुलता दिख रहा है.


चांदनी चौक- चांदनी चौक की 30 में से 20 सीटों पर आप का कब्जा होता दिख रहा है. वहीं 10 सीटें बीजेपी के खाते में जाने का अनुमान है. अन्य के खाते में शून्य सीटें जा रही हैं.


AAP को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के मुताबिक आप को 149 से 171 मिलने का अनुमान है, जबकि पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में काबिज बीजेपी 69  से 91 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस के खाते में 3 से 7 सीटें आ रही हैं. अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है.


किस पार्टी को मिला कितने प्रतिशत वोट
पोल के मुताबिक एमसीडी चुनावों में बीजेपी को 35%, आप को 43% और कांग्रेस को 10% वोट मिले हैं. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के परिसीमन के बाद यह एमसीडी का पहला चुनाव था. 250 वार्डों के लिए हुए इस चुनाव में आप और बीजेपी  ने सभी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जबकि कांग्रेस ने 247, जेडीयू ने 23, एआईएमआईएम ने 15, बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, एनसीपी ने 29 और सपा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा था.


यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में साल 2017 के मुकाबले 3% कम हुई वोटिंग, मुस्लिम महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह