Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी खराब है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम प्रयासरत है. एमसीडी के सभी 12 जोन में ग्रैप-4 नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. ग्रैप-4 नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी हो रही है. एमसीडी ने खुले में कूड़ा जलाने, अवैध सीएंडडी कचरे को डंप करने, सीएंडडी स्थलों की जांच करने और सड़कों पर धूल को रोकने के लिए 1295 अधिकारियों वाली 372 निगरानी टीमें गठित की हैं. टीम सड़कों पर उतरकर दोषियों के चालान भी काट रही हैं.


निगम अधिकारियों ने बताया कि करोल बाग जोन, शाहदरा उत्तरी जोन और सेंट्रल जोन ने ग्रैप-4 नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार करोल बाग जोन ने कुल 117 उल्लंघनकर्ताओं पर कानूनी कारवाई की है. बायोमास और कचरा जलाने के लिए 85 और मानदंडों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों के खिलाफ 32 मामले शामिल हैं. कार्रवाई के नतीजे में ₹14 लाख का जुर्माना लगाया गया है.


प्रदूषण के खिलाफ एमसीडी सख्त


ग्रैप-IV की पाबंदियों का सख्त क्रियान्वयन और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करने के लिए करोल बाग जोन ने 77 अधिकारियों वाली 36 टीमें तैनात की हैं. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 6 वाटर स्प्रिंकलर, 2 एंटी-स्मॉग गन, 3 मैकेनिकल रोड स्वीपर तैनात किए गए हैं. एमसीडी का शाहदरा उत्तरी क्षेत्र भी समर्पित प्रयास कर रहा है. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शाहदरा उत्तरी क्षेत्र ने हॉटस्पॉट पर 02 वाटर स्प्रिंकलर, एक सक्शन मशीन, एक एमआरएस तैनात किया है.


साइड वर्ज से कचरा और धूल हटाने के लिए यहां दो टिपर भी तैनात किए गए हैं. ग्रैप लागू होने के बाद सभी एजेंसियां समन्वित कार्य और दिशानिर्देश का सख्ती से पालन करवा रही हैं. जोनल डिप्टी कमिश्नर नियमित रूप से हॉटस्पॉट और आसपास के क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. सेंट्रल जोन भी अधिकार क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. प्रदूषण रोकने के लिए 06 एमआरएस, 06 वाटर स्प्रिंकलर और 03 एंटी स्मॉग गन तैनात किए गये हैं. 


'उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई', अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP का बड़ा आरोप