MCD Election 2022: राजधानी दिल्ली में जल्द ही नया परिसीमन होने वाला है. जबति परिसीमन के लिए कमेटी गठित होने के साथ ही जल्द ही एमसीडी चुनाव की उम्मीद की जा रही है. परिसीमन कमेटी के अधिकारियों की पहली बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है, जिसमें वॉर्डों के परिसीमन को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया जाएगा. मीटिंग में ही परिसीमन के नियम-कायदों के बारे में भी चर्चा होगी. बता दें कि परिसीमन 2011 के जनगणना के अधार पर ही होगा.
इस बार 250 सीट रहेगी
गौरतलब है कि एमसीडी के एकीकरण होने के क्रम में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. दिल्ली में वॉर्ड परिसीमन के लिए गठित कमिटी में तीन सदस्य हैं, जिसमें राज्य चुनाव आयोग कमिश्नर, शहरी विकास मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी और एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर शामिल हैं. इन सदस्यों का कहना है कि परिसीमन को लेकर पहली बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है. इस बार दिल्ली में वॉर्डों की संख्या 272 के बजाय 250 से कम करना है. ऐसे में वॉर्डों की संख्या निश्चित करने पर ही पहली मीटिंग में जोर दिया जाएगा.
4 महीने में ही पूरा करना है परिसीमन
वहीं राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि पहली मीटिंग में सिर्फ वॉर्डों की एक निश्चित संख्या तय करने के लिए ही बुलाई गई है. जिसमें 250 से कम वॉर्ड बनाने हैं, लेकिन इसमें से एक निश्चित संख्या तय करना जरूरी है. वॉर्डों की संख्या निश्चित होने पर ही आरक्षित वॉर्डों की संख्या निर्धारित की जा सकती है. परिसीमन 4 महीने में ही पूरा करना है. परिसीमन रिपोर्ट एलजी को जमा की जाएगी. जिस पर लोगों के सुझाव और आपत्ति के बाद फाइनल रिपोर्ट जारी होगी. इस प्रक्रिया के होने के बाद ही एमसीडी चुनाव हो सकते हैं.
New Delhi: दिल्ली वालों को महंगी बिजली का 'झटका', PPAC में बढ़ोतरी के बाद अब इतना बढ़ जाएगा बिल