Delhi Municipal Corporation Meeting: आज दिल्ली नगर निगम (MCD) में सदन की बैठक होने जा रही है. इसमें मुद्दे तो कुछ खास नहीं होंगे, लेकिन फिर भी सदन में आज हंगामे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. जहां आम आदमी पार्टी की तरफ से नालों की सफाई को लेकर अल्पकालिक चर्चा का प्रस्ताव दिया गया है, तो वहीं विपक्षी दल के द्वारा बाढ़ के बाद के हालातों और साफ-सफाई को लेकर चर्चा की मांग की गई है. वहीं आज से DBC कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर भी सदन की बैठक हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है.


आप के एक पार्षद प्रवीण कुमार ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि, आज की बैठक में तीन प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है. हालांकि, निगम के 200 से भी ज्यादा प्रस्ताव अभी लंबित चल रहे हैं, लेकिन निगम में स्थायी समिति का गठन न हो पाने की वजह से उन प्रस्तावों को अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है. इसलिए आज के एजेंडे में तीन ही मुद्दों पर चर्चा होनी है. उनकी तरफ से नालों की साफ-सफाई को लेकर चर्चा का प्रस्ताव दिया गया है. जबकि विपक्षी दल डेंगू-मलेरिया और बाढ़ के बाद के हालातों को लेकर चर्चा चाहते हैं.


मच्छरजनित बीमारियों को लेकर विपक्ष के हंगामे की उम्मीद


बता दें कि, प्रवीण कुमार ने अंदेशा जाहिर करते हुए कहा कि, विपक्षी दल मच्छरजनित बीमारियों और बाढ़ को लेकर हंगामा कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, बाढ़ के बाद दिल्ली की सफाई का काम बखूबी किया गया है. जगह-जगह से रुके पानी को निकालकर गाद को हटाया गया है और फिर अच्छी तरह से सफाई की जा चुकी है. वहीं वार्ड स्तरों पर भी इलाकों और नालों की सफाई की जा रही है.


DBC कर्मचारियों की हड़ताल भी बन सकता है मुद्दा


बता दें कि, आज से DBC के कर्मचारी अपने पक्कीकरण की मांग को लेकर सदन का घेराव करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल और भूख हड़ताल की शुरुआत कर रहे हैं. साथ ही विपक्षी दल दिल्ली में बाढ़ और उसके बाद गंदगी, मच्छरजनित बीमारियों और बाढ़ पीड़ितों को लेकर किये गए उपायों को लेकर हंगामे के मूड में है. चूंकि आज सदन के एजेंडे में ज्यादा प्रस्ताव नहीं हैं तो ऐसे में सदन के ज्यादा देर तक चलने की संभावना भी नहीं है. लेकिन इस दौरान हंगामे की पूरी संभावना है. वहीं आज सदन की बैठक में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि NDA के खिलाफ INDIA गठबंधन में आप की साथी कांग्रेस जो अब तक MCD में विपक्ष में नजर आ रही थी वो किस तरफ बैठती है.



ये भी पढ़ें- Delhi Politics: दिल्ली में AAP के दो नेताओं ने थामा BJP का दामन