Delhi MCD News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने एमसीडी में 22 नए अधिकारियों की नियुक्ति की है. माना यह जा रहा है कि एमसीडी से जुड़े राजधानी के कामों में तेजी लाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही समय में दूसरे रिक्त पदों पर भी अधिकारियों की नियुक्ति की जा सकती है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मेयर (Mayor), डिप्टी मेयर के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू शुरू हो जाएगी. वहीं जनवरी के पहले सप्ताह तक सदन की पहली मीटिंग में एमसीडी मेयर चुनाव भी पूरा कर लिया जाएगा.


दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की आदेश पर एमसीडी में 22 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसमें सीएसएस, आईआरएस, एनडीएमसी, सीएजी, सीजीएसटी एंड सीई और इनकम टैक्स जैसे सरकारी विभागों से प्रतिनिधिमंडल पर दिल्ली नगर निगम में भेजा गया है. इसके अलावा दिल्ली एमसीडी में रिक्त पड़े दूसरे पदों को भी भरने का निर्देश दिल्ली उपराज्यपाल की ओर से दिया जा चुका है.


दिल्ली एमसीडी में रही है स्टाफ की कमी
देश की राजधानी दिल्ली की बुनियादी आधार को सुधारने की जिम्मेदारी एमसीडी की होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली नगर निगम में स्टाफ की कमी रही है. इसकी वजह से कई कामकाज भी प्रभावित हो रहे थे. अब इन अधिकारियों की नियुक्ति के बाद प्रशासनिक और वित्तीय काम समय से पूरे किए जा सकेंगे. साथ ही जनता हित से जुड़े विकास कार्यों में भी तेजी लाई जा सकेगी.


7 दिसंबर को आया था एमसीडी चुनाव का परिणाम
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल हुई है. माना यह जा रहा है कि दिसंबर अंतिम सप्ताह से नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर जनवरी के प्रथम सप्ताह में सदन की पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा. इसके बाद दिल्ली नगर निगम की ओर से पहली बार एक मेयर के नेतृत्व में कामकाज की पूरी रूपरेखा तय की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच ने ठक-ठक गैंग के वांटेड मेंबर को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये और ज्वलेरी बरामद