MCD Mayor Election 2024: एमसीडी का नया मेयर कौन? AAP और BJP के ये उम्मीदवार मैदान में, कल चुनाव, जानें सबकुछ
Delhi MCD Mayor Election 2024: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होना है, लेकिन एलजी ने अभी तक पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किए हैं. पिछले दो साल की तरह बार भी आप की जीत तय है.
![MCD Mayor Election 2024: एमसीडी का नया मेयर कौन? AAP और BJP के ये उम्मीदवार मैदान में, कल चुनाव, जानें सबकुछ Delhi MCD Mayor and Deputy Mayor voting on 26th April 2024 AAP-BJP Political equation MCD Mayor Election 2024: एमसीडी का नया मेयर कौन? AAP और BJP के ये उम्मीदवार मैदान में, कल चुनाव, जानें सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/f75c52ce91b905b3434659145dbe522c1714039849286645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Mayor Chunav 2024: दिल्ली नगर निगम के महापौर का पद इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस बार एमसीडी के निर्वाचित अनुसूचित जाति में से ही कोई एक पार्षद मेयर बन सकता है. मेयर पद के लिए कल (26 अप्रैल) को चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव होने की वजह से नियमानुसार चुनाव आयोग ने अपनी इजाजत दे दी है, लेकिन एलजी ने अभी तक पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किया है. यही वजह है कि कि मेयर चुनाव को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है.
यहां इस बात का जिक्र कर दें कि इस बार एमसीडी मेयर का चुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल में हैं.
मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी
महापौर चुनाव और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल 2024 को एमसीडी सदन में मतदान होगा. आम आदमी पार्टी (आप) ने मेयर पद के लिए महेश खिंची और डिप्टी मेयर पद के लिए रविन्द्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के लिए किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को मैदान में उतारा है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अअरविंदर सिंह लवली पहले ही ऐलान कर चुके हैं उनके नौ पार्षद आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे.
MCD: सियासी समीकरण
- मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में कुल 250 निर्वाचित पार्षद हैं. इसके अलावा 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और स्पीकर द्वारा मनोनीत 14 विधायक वोट डालते हैं. कांग्रेस के 9 कुल पार्षद आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे.
- आम आदमी पार्टी के पास 134 पार्षद हैं. एक निर्दलीय, 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायकों मनोनीति विधायक हैं.
- बीजेपी के पास 104 पार्षद, निर्दलीय 1, सांसद 7, स्पीकर द्वारा मनोनीत एक विधायक हैं.
- एमसीडी आंकड़ों के अनुसार मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में AAP की जीत तय मानी जा रही है.
स्पीकर ने 14 विधायकों को किया मनोनीत
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दिल्ली नगर निगम में प्रतिनिधित्व के लिए मंगलवार को 14 विधायकों को मनोनीत किया. मनोनीत विधायक मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान करेंगे. जिन लोगों को स्पीकर ने मनोनीत किया, उनमें बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा सहित आप विधायकों में ए धनवंती चंदेला, अजय दत्त, अजेश यादव, बंदना कुमारी, दिलीप कुमार पांडे, हाजी युनुस, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रीति जितेन्द्र तोमर, शरद कुमार चौहान, शिवचरण गोयल, सोम दत्त और विशेष रवि का नाम शामिल है.
एलजी ने नहीं किए हैं पीठासीन अधिकारी नियुक्त
एमसीडी के नए महापौर और उप महापौर के चुनाव के लिए एलजी ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किए हैं. एलजी विनय सक्सेना के पास इसकी फाइल विचाराधीन है. इस लिहाज से देखें तो एलजी चुनाव को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
AAP का आरोप
आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी कर बताया है क बीजेपी नीत केंद्र सरकार चंडीगढ़ पैटर्न पर एमसीडी मेयर का चुनाव कराना चाहती है. दरअसल, चंडीगढ़ महापौर चुनाव में डाले गए आठ वोटों को निर्वाचन अधिकारी ने अवैध घोषित कर दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने आठ वोटों को वैध करार देते हुए ‘आप’ और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार को चुनाव का विजेता घोषित किया था.
सौरभ भारद्वाज की LG से अपील
दिल्ली सरकार में मंत्री के सौरभ भारद्वाज ने एलजी विनय सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव ने उन्हें दरकिनार कर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति से संबंधित फाइल सीधे आपके पास भेज दी. उन्होंने एलजी से अनुरोध किया कि वह फाइल मुख्य सचिव को लौटाकर निर्देश दें कि इसे दिल्ली शहरी विकास मंत्री के जरिए दोबारा भेजा जाए. मंत्री के दावों पर उपराज्यपाल कार्यालय और मुख्य सचिव नरेश कुमार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)