MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर पदों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया.  इस दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान आप उम्मीदवारों के साथ मौजूद थे.


AAP ने पिछले शुक्रवार को महापौर और उप महापौर सहित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के रूप में छह नामों का एलान किया था. इन नामों पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक ने मुहुर लगाई थी. शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल के अलावा इस लिस्ट में अन्य चार उम्मीदवारों में रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक का नाम था. 


स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए AAP के 4 पार्षदों ने किया नॉमिनेशन


बता दें कि दिल्ली नगर निगम के (एमसीडी) की 250 में से 134 सीटों पर जीत आप ने जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगाया था. इस नामांकन के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मेयर चुनाव के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल ने नामांकन किया है. स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए आप के 4 पार्षदों ने भी नॉमिनेशन भरा है. इस दौरान आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक विधायक आतिशी और कई पार्षद भी शुभकामनाएं देने के लिए पहुँचे.


लोगों का सपना था कि दिल्ली एक शानदार शहर बने


इसके साथ ही आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि लोगों का सपना था कि दिल्ली एक शानदार शहर बने. उस सपने को पूरा करने के लिए सीएम केजरीवाल ने ब्लूप्रिंट बनाया है. अभी सरकार भी नहीं बनी है और दिल्ली से कूड़ा साफ होने लगा है, बीजेपी भी तय करे कि उसे लोगों के लिए काम करना है या तोड़-फोड़ वाली राजनीति करनी है.


Bhalswa Dairy Rape Case: 5 साल की बच्ची के अपहरण और रेप मामले में संदिग्ध आरोपी की तलाश, पुलिस पहुंची अयोध्या और बस्ती