MCD Mayor Election News: दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम आने के 40 दिन बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी यानि स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस मसले को लेकर एमसीडी की ओर से पेश जरूरी फाइल को अपनी मंजूरी सोमवार को दे दी है. एलजी की मंजूरी के बाद अगर 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव होता है तो लंबे अरसे से दिल्ली सरकार और एलजी के बीच जारी विवाद का अंत भी उसी दिन हो जाएगा.
इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी को एक पत्र लिखकर एलजी से मेयर व अन्य पदों पर चुनाव जल्द कराने की अपील की थी. मनीष सिसोदिया ने एलजी से विवाद को तूल न देते हुए एलजी को 18, 20, 21 या 24 जनवरी को सभी पदों पर चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा था. अपने पत्र में डिप्टी सीएम ने लिखा था कि एमसीडी पिछले 8 महीने से बिना मेयर के काम कर रहा है, इसलिए और देर करना ठीक नहीं है. दिल्ली की जनता ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिनिधि को चुना है. नवनिर्वाचित पार्षद बिना शपथ ग्रहण लिए कोई कार्य करने के लिए अधिकृत नहीं है. मेयर सहित अन्य पदों पर चुनाव न होने से बीजेपी नेता भी कहीं न कहीं नाराज हैं.
6 जनवरी को नहीं पाया था मेयर का चुनाव
दरअसल, एमसीडी चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी और आप में उठापटक जारी है. 15 साल बाद एमसीडी की सत्ता से बीजेपी बाहर हुई है. इस बार चुनाव में आप को बहुमत मिला है. 250 में से 134 सीट हासिल कर आप ने बीजेपी को एमसीडी के सत्ता से निष्कासित कर दिया था. इसके बावजूद आप को एमसीडी सदन में होने वाले मेयर चुनाव में जीत का भरोसा नहीं है. यही वजह है कि 6 जनवरी को हुए मेयर चुनाव के दौरान सदन में दोनों दलों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. हंगामे की वजह से 6 जनवरी को एमसीडी के मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद से अभी तक मेयर का चुनाव कब होगा ये तय नहीं हो पाया था. अब 24 जनवरी को पहले पार्षद शपथ लेंगे और उसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव होगा.