Delhi MCD Mayor Election 2023: दिल्ली मेयर चुनाव से पहले आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई नोकझोंक, इस मुद्दे पर जताया विरोध
Delhi MCD Mayor Election 2023: एमसीडी सदन में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव हो रहा है. इससे पहले AAP कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए.
MCD Election 2023 News: दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव हो रहा है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के एमसीडी सदन में अंदर जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से इसको लेकर जमकर नोकझोंक भी हुई. एमसीडी सदन की पिछली तीन बैठकों में एल्डरमैन के वोटिंग राइट्स को लेकर हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाया था. लेकिन बुधवार को चुनाव शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की सिविक सेंटर परिसर में पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई.
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के एमसीडी सदन में अंदर जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एमसीडी सदन में अंदर जाने की कोशिश की जिससे उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई. आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिजेंद्र गुप्ता को एमसीडी सदन से बाहर करो. क्योंकि वह न तो पार्षद हैं और न ही विधायक.
आपको बता दें कि अब तक आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान की वजह से तीन बार बुलाई गई एमसीडी सदन की बैठक स्थगित हो चुकी है. इसके बाद आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी. उन्होंने एल्डरमैन के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे.
दीगर है कि बीते साल 4 दिसबंर 2022 को दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर मतदान हुए और सात दिसंबर को नतीजे आए जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला. 250 सीटों में से 134 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी वहीं भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों पर सिमट गई. मेयर चुनाव के लिए इससे पहले 6 जनवरी , 24 जनवरी और 6 फरवरी को बैठकें हुई थीं. फिर आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा था कि पार्टी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की बैठक कराने के निर्देश दिए.