Delhi Mayor Election: 6 फरवरी को दिल्ली नगर निगम मिलेगा मेयर या करना होगा और इंतजार? जानें- अब तक की बड़ी बातें
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव को लगभग 50 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इसके बाद दो बार एमसीडी की बैठक हो चुकी है, लेकिन मेयर का चुनाव नहीं हो सका है.
![Delhi Mayor Election: 6 फरवरी को दिल्ली नगर निगम मिलेगा मेयर या करना होगा और इंतजार? जानें- अब तक की बड़ी बातें Delhi MCD Mayor Election 2023 February 6 AAP BJP Delhi Mayor Candidates Know Timeline ann Delhi Mayor Election: 6 फरवरी को दिल्ली नगर निगम मिलेगा मेयर या करना होगा और इंतजार? जानें- अब तक की बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/6948352cfeab730dc85bb44e095ec0141675341484263367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव को लगभग 50 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन एमसीडी का वर्तमान कार्यकाल अभी तक शुरू नहीं हो सका है. इसकी वजह से अब लोगों के अनुसार दिल्ली के प्राथमिक और बुनियादी सुविधाओं पर असर पड़ता भी दिखाई दे रहा है. छह जनवरी और 24 जनवरी को हंगामे की वजह से सदन की बैठक और मेयर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. एक बार फिर से दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना (Vinai Saxena) के दिशा-निर्देश पर छह फरवरी को सदन की बैठक तय की गई है, जिसमें माना जा रहा है कि मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों का भी चुनाव होगा.
वैसे एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि छह फरवरी को मेयर चुनाव इतना आसान नहीं होगा. आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच एक बार फिर से हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं. छह और 24 जनवरी को आम आदमी पार्टी और बीजेप पार्षदों में हुए नोकझोंक की वजह से अभी तक मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका है.
शैली ओबेरॉय ने खटखटाया है सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
24 जनवरी को सभी निर्वाचित और मनोनीत 250 पार्षदों का पीठासीन अधिकारी की ओर से शपथ ग्रहण पूरा करा लिया गया था. इस दिन मेयर चुनाव को लेकर हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में मेयर चुनाव को निष्पक्षता से कराने की तारीख घोषित करने को लेकर याचिका दाखिल की है, जिसकी सुनवाई 3 फरवरी को निर्धारित है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले को लेकर क्या दिशा-निर्देश दिए जाते हैं.
आप ने एलजी को दिए थे ये सुझाव
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से तीन, चार और छह फरवरी को मेयर सहित अन्य पदों पर चुनाव के लिए सुझाव दिया गया था. इसको स्वीकारते हुए दिल्ली के एलजी की ओर से 6 फरवरी को चुनाव की तारीख तय की गई है. इस बार भी मेयर चुनाव इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि वर्तमान में अनेक मुद्दों को लेकर बीजेपी और आप के पार्षद आमने-सामने हैं. इसके अलावा पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच भी जुबानी जंग तेज है. इस स्थिति में देखना होगा कि क्या 6 फरवरी को दिल्ली को अपना अगला मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्य मिल पाते हैं या एक बार फिर से अगली तारीख का इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Teachers Training: सीएम केजरीवाल का LG पर निशाना, कहा- 'बेतुके रोकटोक लगाने की वजह से...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)