Delhi Mayor Election Live: दिल्ली एमसीडी सदन में भारी हंगामा, AAP और BJP के पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत
Delhi MCD Mayor Election Live: दिल्ली एमसीडी में स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान हंगामा हो गया है. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
LIVE
Background
Delhi MCD Mayor Election 2023 Live: एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के छह सदस्यों का चुनाव बुधवार को होगा. इससे पहले एमसीडी मेयर चुनाव के लिए सदन की तीन बार बैठक बुलाई गईं लेकिन तीनों बार बीजेपी-आप सदस्यों के बीच नोंकझोक और हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने चुनाव को स्थगित कर दिया. बार-बार चुनाव स्थगित होने की घटना के बाद आप की ओर से मेयर प्रत्याशी ने शैली ओबेरॉय ने एमसीडी मेयर चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने आपनी याचिका के जरिए एल्डरमैन काउंसलर्स के वोटिंग अधिकार को भी चुनौती दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप को राहत देते हुए कहा था कि मनोनीत सदस्य एमसीडी मेयर के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं. शीर्ष अदालत के इस रुख के बाद आज एमसीडी मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक आज यानी 22 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई है.
Delhi MCD Mayor Election 2023 : कौन-कौन हैं मैदान में
आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा मेयर के लिए आशु ठाकुर और जलज कुमार को डिप्टी मेयर पद के लिए बैकअप उम्मीदवार हैं. करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है. कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ-साथ कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थाई समिति सदस्य पदों के लिए नामित किया है.
[tw]
#WATCH | AAP's Shelly Oberoi becomes #Delhi mayor with 150 votes pic.twitter.com/LLbAJ1Xh3D
— ANI (@ANI) February 22, 2023
[/tw]
MCD Mayor Election 2023 Live : बहुमत के लिए चाहिए 138 सीटों पर जीत
एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है. आप ने एमसीडी चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीतकर बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था. बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी. वहीं कांग्रेस को नौ, जबकि निर्दलीयों को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी. चुनाव परिणाम आने के बाद मुंडका के पार्षद गजेंद्र दराल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा दिल्ली से सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा के 14 नामित विधायक भी मतदान करेंगे. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और बीजेपी के एक विधायक को एमसीडी के लिए नामित किया है. मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं. 274 सदस्यों के मतदान में जिस उम्मीदवार को बहुमत हासिल होगा, उसे दिल्ली का मेयर घोषित किया जाएगा. बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा छूना जरूरी है.
MCD Election 2023 : सिसोदिया ने एलजी पर लगाए थे ये आरोप
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एमसीडी मेयर चुनाव से एक दिन पहले एलजी विनय सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा था कि पीडब्लूडी सचिवों के तबादले के आरोप गलत और भ्रमक हैं. ऐसा वह पीडब्लूडी मंत्री के रूप में अपनी विफलता को छुपाने के लिए कर रहे हैं.एलजी ने नौ माह पूर्व ही कार्यभार संभाला है और उसके बाद पीडब्लूडी विभाग में किसी सचिव का तबादला नहीं हुआ है. दरअसल, तीन दिन पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली के एलजी हर छह महीने में पीडब्ल्यूडी सचिव को बदल रहे हैं. ऐसा कर एलजी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं.
आप और बीजेपी के पार्षदों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकीं
एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प हुई. यही नहीं इस बीच पार्षदों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकीं.
#WATCH | Delhi: Ruckus between BJP & AAP members inside the MCD house over the election of members of the standing committee. pic.twitter.com/alIZFIFFnr
— ANI (@ANI) February 22, 2023
एमसीडी में आप और बीजेपी पार्षदों में धक्का-मुक्की
दिल्ली में एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में फिर से हंगामा हो गया है. इस दौरान आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प भी हुई.
#WATCH दिल्ली: MCD मुख्यालय सिविक सेंटर में स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2023
आज ही आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई हैं। pic.twitter.com/qpMVs8HwaK
एमसीडी में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प
एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प शुरू हो गई है. बीजेपी के पार्षदों ने आप के पार्षदों को धकेला. एक-दूसरे के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई है. दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच झड़प हुई.
आतिशी का आरोप- बीजेपी पार्षदों ने मेयर पर की हमले की कोशिश
आप नेता आतिशी ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मेयर शैली ओबेरॉय पर हमले की कोशिश की, जब वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्थाई समिति के चुनाव करा रही थीं.
एमसीडी में बीजेपी पार्षदों ने फिर क्यों किया हंगामा?
एमसीडी के स्थाई सदस्यों के चुनाव के दौरान कुछ पार्षदों को वोटिंग के दौरान वोट करने के लिए बैलट पेपर दे दिए गए थे, ताकि वह जाकर वोट डाल दें, लेकिन इसी दौरान बीजेपी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और वोटिंग रुक गई. जब हंगामा रुका तो मेयर ने कहा कि जो लोग बैलट पेपर लेकर गए हैं, वह लोग वापस करिए, तभी वोटिंग शुरू हो पाएगी. बहुत देर तक मेयर ने अपील की बैलट पेपर वापिस दो, जब पार्षदों ने बैलट पेपर नहीं लौटाया, तो जिन लोगों के पास बैलट पेपर थे, उनका नाम लिया गया कि बैलट पेपर वापस दें, इसी बात पर बीजेपी के पार्षद फिर से वेल में आ गए और हंगामा शुरू हो गया.