Delhi Mayor Election Live: दिल्ली एमसीडी सदन में भारी हंगामा, AAP और BJP के पार्षदों के बीच हाथापाई की नौबत

Delhi MCD Mayor Election Live: दिल्ली एमसीडी में स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान हंगामा हो गया है. ब्रेकिंग खबरों को जानने के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.

ABP Live Last Updated: 22 Feb 2023 11:42 PM
आप और बीजेपी के पार्षदों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकीं

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प हुई. यही नहीं इस बीच पार्षदों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकीं.


एमसीडी में आप और बीजेपी पार्षदों में धक्का-मुक्की

दिल्ली में एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में फिर से हंगामा हो गया है. इस दौरान आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प भी हुई.


एमसीडी में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच झड़प शुरू हो गई है. बीजेपी के पार्षदों ने आप के पार्षदों को धकेला. एक-दूसरे के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई है. दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच झड़प हुई.

आतिशी का आरोप- बीजेपी पार्षदों ने मेयर पर की हमले की कोशिश

आप नेता आतिशी ने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मेयर शैली ओबेरॉय पर हमले की कोशिश की, जब वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्थाई समिति के चुनाव करा रही थीं.

एमसीडी में बीजेपी पार्षदों ने फिर क्यों किया हंगामा?

एमसीडी के स्थाई सदस्यों के चुनाव के दौरान कुछ पार्षदों को वोटिंग के दौरान वोट करने के लिए बैलट पेपर दे दिए गए थे, ताकि वह जाकर वोट डाल दें, लेकिन इसी दौरान बीजेपी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और वोटिंग रुक गई. जब हंगामा रुका तो मेयर ने कहा कि जो लोग बैलट पेपर लेकर गए हैं, वह लोग वापस करिए, तभी वोटिंग शुरू हो पाएगी. बहुत देर तक मेयर ने अपील की बैलट पेपर वापिस दो, जब पार्षदों ने बैलट पेपर नहीं लौटाया, तो जिन लोगों के पास बैलट पेपर थे, उनका नाम लिया गया कि बैलट पेपर वापस दें, इसी बात पर बीजेपी के पार्षद फिर से वेल में आ गए और हंगामा शुरू हो गया.

एमसीडी स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान बीजेपी पार्षदों ने रखी ये मांग

एमसीडी स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान बीजेपी पार्षदों ने मेयर के सामने न‌‌ई मांग रखी. बीजेपी के पार्षद ने कहा कि जब आपने मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, तो पहले जो 47 वोट डल चुके हैं, उनको अवैध करार देकर दोबारा न‌ए सिरे से वोटिंग कराई जाए. मेयर ने बीजेपी पार्षद की मांग को खारिज कर दिया.

एमसीडी मेयर ने बीजेपी पार्षदों की इस मांग को माना

एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की मांग को मान लिया है. बीजेपी पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत देने पर आपत्ति जताई थी और लगातार हंगामा कर रहे थे. बीजेपी पार्षदों के हंगामे के बाद मेयर ने वोटिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई. इससे पहले मेयर ने ही वोटिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति दी थी. मेयर ने कहा कि आपकी मांग को माना लिया गया है, अब चुनाव होने दें, अगर अभी भी कोई हंगामा करेगा तो उसे सदन से बाहर कर दिया जाएगा.

एमसीडी मेयर चुनाव में जीत पर पंजाब के सीएम ने कही ये बात

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को ‘लोकतंत्र की जीत’ करार दिया. सीएम मान ने ‘लोगों के अधिकारों के वास्ते लड़ने की भावना के लिए’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा की.

एमसीडी सदन में बीजेपी पार्षदों ने की नारेबाजी

स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच बीजेपी ने वोटिंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल पर सवाल उठाया. बीजेपी पार्षदों ने कहा कि बूथ के अंदर फोटो लिए जा रहे हैं, यह सीक्रेट वोटिंग का उल्लंघन है. बीजेपी पार्षद सवाल उठाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखें, मैं मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती. मेयर ने कहा जो शोर मचाएगा, उसे सदन से बाहर कर दिया जाएगा.

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के ये हैं उम्मीदवार

स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थाई समिति सदस्य पदों के लिए नामित किया है.

एमसीडी सदन में बीजेपी पार्षदों ने किया 'हनुमान चालीसा' का जाप

दिल्ली में एमसीडी की स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में देरी को लेकर बीजेपी पार्षदों ने 'हनुमान चालीसा' का जाप किया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए.


एमसीडी का डिप्टी मेयर बनने पर आले मोहम्मद इकबाल को सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

आप के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले मोहम्मद इकबाल और दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा है कि यह जनता की जीत है. 

शैली ओबेरॉय बोलीं- हमें मिलकर काम करना होगा

दिल्ली की नवनिर्वाचित महापौर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाला दिल्ली नगर निगम अगले तीन महीने में लैंडफिल साइट का निरीक्षण करेगा. पदभार ग्रहण करने के कुछ मिनट बाद उन्होंने सदन से कहा, "हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना होगा.”

मेयर के बाद डिप्टी मेयर पद पर भी आप की जीत

आप के डिप्टी मेयर के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल भी जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को एमसडी के डिप्टी मेयर के चुनाव में हराया है.

एमसीडी मेयर चुनाव में जीत मिलने पर सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

एमसीडी मेयर चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. शैली ओबरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई."

मेयर चुनाव पर बोले सौरभ भारद्वाज- 'गुंडे हार गए और जनता जीत गई'

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है, "आज की जीत जनता की जीत है. ये कहा जा सकता है कि गुंडे हार गए और जनता जीत गई. ईमानदारी, सच्चाई और शराफत की जीत हुई है."

शैली ओबेराॅय बनी दिल्ली की नई मेयर

मेयर चुनाव में आप की बड़ी जीत, शैली ओबेराॅय बनी दिल्ली की नई मेयर. 

Mayor Election Updates: वोट की काउंटिंग अंतिम चरण में

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में वोट काउंटिंग कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है. आप प्रत्याशी शैली ओबेराॅय का जीतना तय माना जा रहा है. 

Delhi Mayor Election Updates: एमसीडी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त 

दिल्ली नगर निगम मेयर पद पर चुनाव के लिए पिछले कुछ घंटों से जारी वोटिंग खत्म हो गई है. वोट काउंटिंग की प्रक्रिया की प्रक्रिया जारी है. वोटिंग करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई थी. 2 घंटे से ज्यादा देर तक वोटिंग चली. मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया.

Mayor Chunav: हंसराज हंस का बड़ा दावा

पिछले कुछ घंटों से मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच उत्तर पश्चिम दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस ने बड़ा दावा का सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से मतदान हो रही है. मेयर का चुनाव बीजेपी ही जीतेगी. 


MCD Mayor Chunav में गंभीर और विधूड़ी ने भी की Voting

एमसीडी मेयर पद के लिए जारी चुनाव में आप और बीजेपी के सांसदों और विधायकों सहित 55 पार्षद अभी तक मतदान कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर और रमेश विधूड़ी ने भी वोट डाल चुके हैं, लेकिन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अभी भी वोटिंग के लिए एमसीडी सिविक सेंटर नहीं पहुंचे हैं.

डिप्टी मेयर पद प्रत्याशी इकबाल और बागड़ी ने भी डाले वोट 

आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल और बीजेपी के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कमल बागड़ी ने मेयर चुनाव के लिए वोट डाला.

MCD Mayor Election Updates: 55 पार्षद अभी तक कर चुके हैं मतदान

दिल्ली एमसीडी मेयर (Delhi Mayor Election) पद के लिए कुछ देर पहले से जारी चुनाव में आप, बीजेपी, कांग्रेस सहित 55 पार्षद अभी तक मतदान कर चुके हैं.

MCD: बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने डाला वोट

भारतीय जनता पार्टी की ओर ये एमसीडी मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने मतदान किया. 

AAP नेताओं की हुई दिल्ली पुलिस से नोंकझोक

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एमसीडी मेयर पद पर चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके बावजूद दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आज भी हंगामा मचा. आप पार्षदों ने बीजेपी विधायक की सदन में एंट्री पर उठाए सवाल उठाए हैं. इस बात को लेकर आप नेताओं की बीजेपी नेताओं व दिल्ली पुलिस वालों के साथ नोंकझोक हुई.

Mayor Election:  बीजेपी सांसद हंस और लेखी ने भी डाले वोट 

दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) में  भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस और मीनाक्षी लेखी ने मेयर पद के लिए सदन में मतदान किया.

MCD Mayor Chunav:  अब निर्वाचित पार्षद डाल रहे हैं वोट

एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के लिए AAP-BJP सांसदों और विधायकों द्वारा मतदान के बाद अब सभी निर्वाचित पार्षद सदन में वोट डाल रहे हैं. 

MCD Election 2023: AAP के राज्यसभा सांसदों ने डाले वोट

आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से नेता सदन मुकेश गोयल ने सदन से आग्रह किया कि उनकी पार्षद श्वेता निगम की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें पहले वोट डालने दिया जाए। आप के तीनों राज्यसभा सासंदों ने मेयर चुनाव के लिए वोट डाला.

मेयर पद के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू

प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा एमसीडी सदन के अंदर पहुंची. सदन की कार्यवाही शुरू. 


MCD Mayor Election Live : सदन में पहुंचे बीजेपी सांसद हंसराज 

दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद बीजेपी सांसद हंसाराज और मीनाक्षी लेखी सदन के अंदर पहुंची. 

मनोनीत पार्षद वोट नहीं करेंगे

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक पीठासीन अधिकारी सिर्फ मेयर का चुनाव करवाएंगी. डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चुनाव नवनियुक मेयर करवाएंगे. बता दें कि मेयर के चुनाव के लिए निगम की ये चौथी बैठक है. इससे पहले तीन बार मेयर का चुनाव हंगामे की वजह से टाला जा चुका है. मेयर के चुनाव में एल्डरमैन काउंसर्स मतदान नहीं करेंगे. 

बीजेपी और आप नेताओं में बहसबाजी शुरू 

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बिना पास वाले बीजेपी नेता भी निगम सदन के अंदर जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं. इस बात को लेकर बीजेपी और आप के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो रही है. 

अभी तक सदन में नहीं पहुंचे बीजेपी पार्षद

दिल्ली नगर निगम हाउस की बैठक शुरू हो गई है. ताजा जानकारी ये है कि बीजेपी के पार्षद अभी तक सदन में नहीं पंहुचे हैं. 

MCD सदन की बैठक शुरू

दिल्ली नगर निगम के लिए आज होगा मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कुछ देर में होगा. फिलहाल, मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

कांग्रेस इस बार भी मेयर चुनाव में नहीं लेगी हिस्सा

आज दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव होना है, लेकिन चैंकाने वाली बात ये है किकांग्रेस इस बार भी मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी.

दिल्ली को आज मिल जाएगा नया मेयर: Durgesh pathak

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने मेयर चुनाव को लेकर कहा है कि अगर अब थोड़ी बहुत भी शर्म बची होगी तो बीजेपी मेयर की चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से होने देगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है हमें उम्मीद है कि आज मेयर चुना जाएगा.

LG ने पुलिस अधिकारियों को दी सतर्क रहने की नसीहत 

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की कांफ्रेंस को संबोधित  करते हुए कंझावला कांड और श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक लड़की की हत्या कर उसके कई टुकड़े कर दिल्ली में फेंके जाने की घटना का खुलासा अपराध होने के महीनों बाद हुआ. उन्होंने नए साल पर कंझावला कांड मामले को उठाते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सतर्क रहने की नसीहत दी. एएसआई श्री शंभू दयाल मीणा की मौत, हिंसक अपराध के मामलों के मामले में दिल्ली प्रति लाख जनसंख्या पर तीसरे स्थान पर होने और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में देश में दूसरे स्थान पर होने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह एक ऐसा दाग लगा है, जिसे मिटाने के लिए दिल्ली पुलिस को 24 घंटे सड़कों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की जरूरत है. इससे बदमाशों में डर पैदा होगा और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

बैकग्राउंड

Delhi MCD Mayor Election 2023 Live: एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के छह सदस्यों का चुनाव बुधवार को होगा. इससे पहले एमसीडी मेयर चुनाव के लिए सदन की तीन बार बैठक बुलाई गईं लेकिन तीनों बार बीजेपी-आप सदस्यों के बीच नोंकझोक और हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने चुनाव को स्थगित कर दिया. बार-बार चुनाव स्थगित होने की घटना के बाद  आप की ओर से मेयर प्रत्याशी ने शैली ओबेरॉय ने एमसीडी मेयर चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने आपनी याचिका के जरिए एल्डरमैन काउंसलर्स के वोटिंग अधिकार को भी चुनौती दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप को राहत देते हुए कहा था कि मनोनीत सदस्य एमसीडी मेयर के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं. शीर्ष अदालत के इस रुख के बाद आज एमसीडी मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक आज यानी 22 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए बुलाई गई है.


Delhi MCD Mayor Election 2023 : कौन-कौन हैं मैदान में


आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा मेयर के लिए आशु ठाकुर और जलज कुमार को डिप्टी मेयर पद के लिए बैकअप उम्मीदवार हैं. करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है.  कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ-साथ कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थाई समिति सदस्य पदों के लिए नामित किया है.



MCD Mayor Election 2023 Live : बहुमत के लिए चाहिए 138 सीटों पर जीत


एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है. आप ने एमसीडी चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीतकर बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था. बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी. वहीं कांग्रेस को नौ, जबकि निर्दलीयों को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी. चुनाव परिणाम आने के बाद मुंडका के पार्षद गजेंद्र दराल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा दिल्ली से सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा के 14 नामित विधायक भी मतदान करेंगे. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और बीजेपी के एक विधायक को एमसीडी के लिए नामित किया है. मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं. 274 सदस्यों के मतदान में जिस उम्मीदवार को बहुमत हासिल होगा, उसे दिल्ली का मेयर घोषित किया जाएगा. बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा छूना जरूरी है.


MCD Election 2023 : सिसोदिया ने एलजी पर लगाए थे ये आरोप


दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के  बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एमसीडी मेयर चुनाव से एक दिन पहले एलजी विनय सक्सेना ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों को निराधार करार दिया. उन्होंने कहा था कि पीडब्लूडी सचिवों के तबादले के आरोप गलत और भ्रमक हैं. ऐसा वह पीडब्लूडी मंत्री के रूप में अपनी विफलता को छुपाने के लिए कर रहे हैं.एलजी ने नौ माह पूर्व ही कार्यभार संभाला है और उसके बाद पीडब्लूडी विभाग में किसी सचिव का तबादला नहीं हुआ है. दरअसल, तीन दिन पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली के एलजी हर छह महीने में पीडब्ल्यूडी सचिव को बदल रहे हैं. ऐसा कर एलजी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.